Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा का निकोलस प्रेमिका के लिए बना निखिल, हिंदू रीति रिवाज से शादी कर पेश की मिशाल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 10:45 AM (IST)

    सात समुंदर पार का बिजनेसमैन भारतीय प्रेमिका को दिल दे बैठा। वह भारतीय वैदिक संस्कृति से इतना प्रभावित हुआ कि उसने शादी हिदू रीति रिवाज से करने का फैसल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कनाडा का निकोलस प्रेमिका के लिए बना निखिल, हिंदू रीति रिवाज से शादी कर पेश की मिशाल

    नैनीतालए जेएनएन : सात समुंदर पार का बिजनेसमैन भारतीय प्रेमिका को दिल दे बैठा। वह भारतीय वैदिक संस्कृति से इतना प्रभावित हुआ कि उसने शादी हिंदू रीति रिवाज से करने का फैसला किया। ईसाई धर्म को त्याग कर उसने सनातन धर्म अपनाया, फिर वेद मंत्र के उच्चारण के बीच दुल्हन के साथ अग्नि के सात फेरे ले सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा निवासी निकोलस जेम्स बिजनेसमैन हैं। पंतनगर विवि में प्रो वीर सिंह व प्रो. गीता की बेटी सिल्वी सिद्धू से निकोलस को प्यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया। माता पिता ने रजामंदी दे दी। मंगलवार को आर्य समाज भवन में निकोलस की वैदिक धर्म या हिंदू धर्म में शुद्धि की गई। नाम भी निखिल रखा गया। इसके बाद निखिल-गीता ने अग्नि के सात फेरे लिए। आर्य समाज के डॉ. किशन गुरुरानी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धि व प्राणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया। इस दौरान निकोलस के परिजनों के अलावा आर्य समाज मंत्री केदार सिंह रावत, नीरज रावत, हेमा देवी समेत अन्य मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान निखिल के परिवारजन वेदों की महानता सुनकर बेहद प्रभावित हुए।

    यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक के आपत्तिजनक बयान पर हरदा ने जारी की मार्मिक चिट्ठी, जानिए क्‍या लिखा

    यह भी पढ़ें : सीमेंट ने महंगा किया घर बनाने का सपना, डेढ़ साल बाद कीमतों में आया 40 से 45 रु का उछाल