सीमेंट ने महंगा किया घर बनाने का सपना, डेढ़ साल बाद कीमतों में आया 40 से 45 रु का उछाल

घर बनाने की सोच रहे लोगों को सीमेंट के दाम ने झटका दिया है। कारोबारियों की माने तो डेढ़ साल बाद सीमेंट का दाम अचानक से प्रति बैग 40-45 रुपये तक उछला है।