Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमेंट ने महंगा किया घर बनाने का सपना, डेढ़ साल बाद कीमतों में आया 40 से 45 रु का उछाल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 06:34 PM (IST)

    घर बनाने की सोच रहे लोगों को सीमेंट के दाम ने झटका दिया है। कारोबारियों की माने तो डेढ़ साल बाद सीमेंट का दाम अचानक से प्रति बैग 40-45 रुपये तक उछला है।

    सीमेंट ने महंगा किया घर बनाने का सपना, डेढ़ साल बाद कीमतों में आया 40 से 45 रु का उछाल

    हल्द्वानी, जेएनएन : घर बनाने की सोच रहे लोगों को सीमेंट के दाम ने झटका दिया है। कारोबारियों की माने तो डेढ़ साल बाद सीमेंट का दाम अचानक से प्रति बैग 40-45 रुपये तक उछला है। आगे भी इसमें बढ़ोतरी की संभावना है। ज्यादा बजट उनका बिगड़ा है, जिनके मकान का काम चल रहा है। अचानक दरें बढऩे से पूरा बजट आंकलन प्रभावित हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान बनाने में सबसे ज्यादा ईंट, सीमेंट व रेत की जरूरत पड़ती है। इस बार गौला में उपखनिज कम होने से पहले ही दिक्कत खड़ी हो चुकी है। इससे रेता का दाम एक माह बाद बढ़ जाएगा। क्योंकि गौला समेत अन्य नदियों के बंद होने पर क्रशरों का स्टॉक ही खरीदा जाता है। वहीं तीन दिन पूर्व सीमेंट का दाम बढऩे से नई परेशानी खड़ी हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक, सीमेंट महंगा होने की वजह अभी पता नहीं चल सकी। संभावना है कि उत्पादन कम होने से ऐसा हुआ होगा। करीब डेढ़ साल बाद सीमेंट 370 प्रति बैग तक पहुंच चुका है। हालांकि ब्रांड के हिसाब से सबका अलग-अलग रेट है।

    बीस रुपये तक बढ़ेगा रेता
    गौला की वर्तमान स्थिति देखकर अंदाजा लग रहा है कि मई अंत तक रेते के दाम बीस रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ सकते हैं। वर्तमान में धुला रेत 110 व कट्टा 107 रुपये है। इसमें जीएसटी भी शामिल है। वहीं डेढ़ माह बाद यह 130 तक पहुंच सकता है। बरेली रोड के क्रशरों का रेट थोड़ा कम रहता है। क्योंकि वहां का भाड़ा कम होता है।

    अचानक से बढ़ें हैं सीमेंट के दाम
    आनंद अग्रवाल, अध्यक्ष, हल्द्वानी लोहा व्यापार मंडल एसोसिएशन ने बताया कि सीमेंट के दाम एकदम से बढ़े हैं। सभी कंपनियों ने रेट बढ़ाए हैं। थोड़ा-बहुत उपर नीचे हो सकता है। लंबे समय बाद बढ़े दामों की असल वजह अभी पता नहीं चली है। कभी-कभी उत्पादन कम होने से भी ऐसा होता है।

    यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव वन के खिलाफ जमानती वारंट, एसएसपी देहरादून को कोर्ट में पेश करने के निर्देश

    यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में जेल पहुंचे पाइलट बाबा की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई