उत्तराखंड के प्रदूषित शहरों को लेकर एनजीटी सख्त, पीसीबी ने बनाया एयर एक्शन प्लान nainital news
उत्तराखंड में प्रदूषण के तीन प्रमुख शहरों में प्रदूषण के बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर एनजीटी सख्त हो गई है।
काशीपुर, अभय कुमार पांडेय : उत्तराखंड में प्रदूषण के तीन प्रमुख शहरों में प्रदूषण के बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर एनजीटी सख्त हो गई है। देहरादून, काशीपुर और ऋषिकेश को लेकर पीसीबी ने एक एयर एक्शन प्लान बनाया है। जिसके तहत पहले इन शहरों में एनजीटी व एआरटीओ की संयुक्त टीम एक चेकिंग अभियान चलाएगी। इन शहरों में सर्वाधिक प्रदूषण वाहनों के द्वारा किए जा रहे हैं। इसके खास तौर पर प्रदेश में तीन स्तर कमेटियों का गठन किया गया है। काशीपुर में औसतन 120 से ज्यादा ही माइक्रोग्राम नार्मल क्यू के आसपास पहुंच रही है।
सोमवार को संयुक्त टीम चलाएगी छापमारी अभियान
काशीपुर में देहरादून से आई टीम के स्थानीय एआरटीओ व पीसीबी की के सदस्य सड़कों पर चेङ्क्षकग का विशेष अभियान चलााया जाएगा। इसके तहत गाडिय़ों की मल्टी गैस एनालयइर मशीन द्वारा वाहनों की आनलाइन चेङ्क्षकग की जाएगी। जिसमें खास बात यह है कि इस चेङ्क्षकग प्रदूषण स्तर के साथ उनका पूरा डाटा भी आ जाएगा।
तीन शहरों में वायु प्रदूषण कम करने को भेजा गया प्रस्ताव
व्यवसायिक डीजल वाहनों में सर्वाधिक मात्रा मे प्रदूषण छोड़ा जाता है। इसको लेकर एनजीटी सख्त हो गई। कमेटी ने तीन शहरों के प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्ययोजना प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके तहत वाहनों के आयु सीमा घटाने पर रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें बसों की आयु सीमा 20 से 15 वर्ष करने व ट्रकों की आयु सीमा बीस वर्ष और टैक्सी व बस की आयु सीमा 10 से घटाकर 8 वर्ष किए जाने पर रिपोर्ट मांगी गई है।
प्रदूषण मापने के लिए लगेंगे स्टेशन
प्लान में काशीपुर नगर क्षेत्र में दो सीएएक्यूएमएस (कांटिन्यूअस एम्बीअंट एयर क्वालिटी स्टेशन) और दो एमएएक्यूएस (मैन्यूअल एम्बीअंट एयर क्वालिटी स्टेशन) स्थापित किए जाएंगे। सीएएक्यूएमएस की स्थापना हेतु मुरादाबाद रोड स्थित मंडी परिषद के मेन गेट व रामनगर रोड पर स्टेडियम परिसर में स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार
अनीता चंद्र, एआरटीओ, काशीपुर ने बताया कि पीसीबी से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें सोमवार से देहरादून की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। पुराने वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी है। वहीं अनुराग नेगी, क्षेत्राधिकारी, उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि प्रदेश के तीन शहरों पर प्रदूषण स्तर घटाने लिए पीसीबी कवायद कर रही है। काशीपुर में प्रदूषण स्तर कर करने के क्रम में काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।