Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में मिलेंगे 134 एलटी शिक्षक, कुमाऊं विश्वविद्यालय कराएगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Dec 2018 08:36 PM (IST)

    कुमाऊं मंडल को नए साल में 134 एलटी शिक्षक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही नए साल में पीएचडी परीक्षा आयोजित होगी।

    नए साल में मिलेंगे 134 एलटी शिक्षक, कुमाऊं विश्वविद्यालय कराएगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं मंडल को नए साल में 134 एलटी शिक्षक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से 127 और 2014 में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सफल घोषित अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट के सात अभ्यर्थियों की सूची अपर शिक्षा निदेशक को प्राप्त हो चुकी है। इन अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच के लिए काउंसलिंग आठ जनवरी को भीमताल शिक्षा भवन में होगी। अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट में अपलोड की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर शिक्षा निदेशक कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों एलटी के 377 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की जा चुकी है। इन एलटी शिक्षकों की तैनाती आदेश काउंसलिंग के बाद जारी कर दिए जाएंगे। नवनियुक्त एलटी शिक्षकों की तैनाती दुर्गम माध्यमिक विद्यालयों में होगी। यहां बता दें कि कुमाऊं के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के हाईस्कूल-इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों के पद रिक्त हैं। जिस कारण पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। अभिभावक लगातार शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने भी जल्द सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। एडी ने चयनित अभ्यर्थियों से शैक्षणिक अभिलेखों की मूल प्रतिलिपि के साथ काउंसलिंग में पहुंचने को कहा है।

    कुमाऊं विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा अगले माह : कुमाऊं विवि में पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा जनवरी में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए पोर्टल जनवरी में ही खोला जाएगा। विवि के निदेशक शोध प्रो. राजीव उपाध्याय ने बताया कि अब छात्र-छात्राएं योगा विषय में भी पीएचडी कर सकते हैं। साथ ही मास कम्यूनिकेशन में भी पीएचडी की विकल्प है। प्रो. उपाध्याय के अनुसार पहले शोध से संबंधित विषय 29 थे, जो अब 32 हो गए हैं। संकायों की रिपोर्ट के आधार पर ही विषय व सीटों का निर्धारण हुआ है।

    कोर्स वर्क परीक्षा तीन व चार को : कुमाऊं विवि में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन-चार जनवरी को नैनीताल डीएसबी व अल्मोड़ा परिसर में होगी। दो विषयों की परीक्षा में तीन सौ शोधार्थी शामिल होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही शोधार्थियों को रिसर्च गाइड सुपरवाइजर के अधीन शोध कार्य करना होगा।

    यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय में करीब 50 फर्जी डिग्रियां मिली, मचा हड़कंप