भीमताल में तलाशी जाएंगी पर्यटन की नयी संभावनाएं, यहां से दिखेगी पंचाचूली nainital news
खूबसूरत झील और नैसर्गिक सौंदर्य के बावजूद भीमताल को नैनीताल की अपेक्षा पर्यटन में अभी वो मुुकाम नहीं मिल सका है जिसका वो हकदार है।
भीमताल, राकेश सनवाल : खूबसूरत झील और नैसर्गिक सौंदर्य के बावजूद भीमताल को नैनीताल की अपेक्षा पर्यटन में अभी वो मुुकाम नहीं मिल सका है जिसका वो हकदार है। स्वाभाविक तौर पर इसमें शासन-प्रशासन की उपेक्षा नजर आती है। लेकिन अब नैनीताल जिले के डीएम सविन बंसल ने इसकी सुध ली है। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ को भीमताल में एक पर्यटक सर्किट बनाने की संभावना तलाशने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही यह संभावना भी जताई है कि विनायक होते हुए सांगुड़ी गांव और अंत में करकटोक तक एक नया ट्रैकिंग रूट बन सकता है। करकोटक से तीन सौ मीटर ऊंचाई पर स्थित एक अन्य चोटी, जहां से हिमालय की पंचाचूली श्रेणी दिखाई देती है, पर पर्यटन को लेकर गतिविधि पर रिपोर्ट देने को कहा है।
इन क्षेत्रों में भी तलाशी जाएंगी संभावनाएं
पर्यटन सर्किट के तहत नाग देवता के मंदिर का जीर्णोद्धार उसके पुराने रूप में ही करवाने की बात कही। इस दौरान करकोटक की चोटी से रात्रि में स्टार गेजिंग फोटोग्राफी के लिए भी कार्य करने की संभावना तलाशी जाएगी। जिलाधिकारी ने करकोटक की पहाड़ी में ही चोटी से लगभग दो सौ मीटर नीचे दत्तात्रेय मंदिर को भी सर्किट में सम्मलित करते हुए एक डिटेल रिपोर्ट बनाने को कहा है। इस तरह भीमताल में मात्र पांच किमी पैदल मार्ग में ही जनपद का एक शानदार और सभी मानक को पूर्ण करने वाला ट्रैकिंग रूट बन सकेगा।
कारोबारियों ने बैठक कर जताया आभार
पर्यटन के लिहाज से शुरू इस कवायद पर मंगलवार को मल्लीताल क्षेत्र में कारोबारियों ने बैठक कर पर्यटन विभाग, जिलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद गुणवंत, सचिव लेक कार्निवाल नितिन राणा, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से नितेश बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश नेगी, मनोज नेगी आदि रहे।
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी और कारोबारी
अरविंद गौड़, जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कन्सलटेंसी एजेंसी से सर्वे कराने के बाद आगणन बनाया जाएगा। उस आगणन को राज्य सेक्टर में प्रस्तावित किया जाएगा। वहीं राजेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और स्थानीय कारोबारी का कहना है कि भीमताल में प्राकृतिक सुंदरता की कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान जो निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए हैं, यदि उस पर कार्य किया जाए तो भीमताल में पर्यटन पूरे वर्ष भर रहेगा। विनोद गुणवंत, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन भीमताल का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा भीमताल में पर्यटन को लेकर जो संभावना तलाशी जा रही है, वह प्रशंसनीय है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन भी रुकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।