Nepal-India Border Dispute: सीमा पर निगरानी के लिए थर्मल कैमरे लगाएगा नेपाल
गर्बाधार-लिपुलेख सड़क निर्माण के बाद नेपाल ने सीमा पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। छांगरु में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) निर्माण के बाद छह और बीओपी प्रस्तावित की है।
झूलाघाट (पिथौरागढ़), प्रमोद भट्ट : Nepal-India Border Dispute गर्बाधार-लिपुलेख सड़क निर्माण के बाद नेपाल ने सीमा पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। छांगरु में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) निर्माण के बाद छह और बीओपी प्रस्तावित की है। बुधवार को नेपाल सेना प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा भी किया। इस बीच अब नेपाल सीमा पर निगरानी के लिए थर्मल कैमरे भी लगाएगा। पहले चरण में सभी बीओपी पर कैमरों को इंस्टॉल किया जाएगा। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी का रुख भारत की ही ओर रहेगा। लाइव कवरेज के लिए सभी को चीनी संचार कंपनी वाइनेट कम्युनिकेशन के इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
हालिया घटनाओं के बीच नेपाल का रुख तेजी से बदला है। भारत विरोधी सुर के साथ चीन की तरफ झुकाव भी बढ़ा है। हाल ही में नेपाल ने भारत के तीन क्षेत्रों को अपना बताते हुए नया राजनीतिक नक्शा भी जारी कर दिया। सीमा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ाते हुए बीओपी खोलनी शुरू कर दी। अब उन बीओपी पर थर्मल कैमरे लगाने की तैयारी है। इसकी जिम्मेदारी वाइनेट कम्युनिकेशन ने संभाली है। वाइनेट कंपनी इंटरनेट के साथ टीवी भी मुहैया करा रही है। इसमें डिश की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट के माध्यम से ही सारे प्रोग्राम और सभी चैनल देखे जा सकेंगे। इससे सीमा की निगरानी के साथ ही सैनिकों का मनोरंजन भी हो सकेगा।
भारत को गंभीरता दिखाने की जरूरत
रिटायर्ड कर्नल एमएस वल्दिया का कहना है कि नेपाल की ओर से सीमा पर थर्मल कैमरे लगाने के मामले में सरकार को गंभीरता दिखानी होगी। थर्मल कैमरे लगने का अर्थ हमारे देश और जिले की सीमा पर हर गतिविधि पर नेपाल की सीधी नजर रहेगी। इससे हमारी गतिविधि, मूवमेंट और यहां की फोटो तक ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।