Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ को युवाओं को भारतीय सेना के लिए प्रशिक्षित कर रहे बागेश्‍वर के नारायण

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 01:19 PM (IST)

    सेना से ऑननरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त होकर अब अपनी अकादमी शुरू करने के बाद भारतीय सेना के लिए जवान और अफसर तैयार कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहाड़ को युवाओं को भारतीय सेना के लिए प्रशिक्षित कर रहे बागेश्‍वर के नारायण

    बागेश्वर, जेएनएन :  मन में अगर जज्बा हो तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती। रास्‍ते खुद-ब-खुद बनते चले जाते हैं और कामयाबी कदम चुमती है। ऐसा ही कुछ कर रहे रुनीखेत के नारायण सिंह उंयूड़ी। सेना से ऑननरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त होकर अब अपनी अकादमी शुरू करने के बाद भारतीय सेना के लिए जवान और अफसर तैयार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्‍वर जिले के रुनीखेत निवासी नारायण सिंह उंयूड़ी तीन साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वह युवाओं को प्रशिक्षण देने में जुट गए। उंयूड़ी का कहना था कि वर्तमान समय में बदलती लाइफ स्टाइल का असर युवाओं दिखाई देने लगा है। यहां के युवा सेना की भर्ती तक में नहीं निकल रहे। इसके लिए तैयारी की जरूरत है। जब से हम प्रशिक्षण दे रहे हैं कई युवक भारतीय सेना में भर्ती भी हो चुके हैं। वह आज सेना के विभिन्न विंग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

    40 युवा ले रहे प्रशिक्षण

    वर्तमान में 40 युवक सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। हल्द्वानी, अल्‍मोड़ा जिले के सोमेश्वर, बागेश्‍वर जिले के कपकोट क्षेत्र के युवा यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण सुबह 5 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चलता है। साथ ही लिखित परीक्षा भी ली जाती है। सप्‍ताह में प्रत्येक रविवार को फिजिकल प्रोग्रेस से देखा जाता है। सप्‍ताह में युवा ने खुद में कितना सुधार किया इसे देखा जाता है। कमियों वाले क्षेत्र में सुधार किया जाता है। पूर्व सैनिक नारायण सिंह ने कहा कि वह इसे जारी रखेंगे। युवाओं को अगर सेना में जाना है तो उसके लिए कठिन प्रशिक्षण अनुशासन की आवश्यकता होगी। अगर कोई युवा प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह संपर्क कर सकता है। खास बात यह है कि प्रशिक्षण निश्‍शुल्क दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें

    कोरोना का ग्राफ बढ़ा, कुमाऊं में 1700 के पार पहुंचा आंकड़ा

    आइआइएम काशीपुर की फीड टीम युवाओं को प्रशिक्षि‍त कर बना रही आत्‍मनिर्भर, आप भी जानें