Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल के शहीद सैनिक स्कूल से दो नाबालिग छात्र हुए लापता, देहरादून में मिले

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 02:00 AM (IST)

    नैनीताल स्थित शहीद सैनिक विद्यालय के दो छात्र अचानक लापता हो गए हैं। हॉस्टल वार्डन की तहरीर पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड के नैनीताल स्थित शहीद सैनिक विद्यालय के दो छात्र अचानक लापता हो गए हैं। हॉस्टल वार्डन की तहरीर पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है। एकाएक दो छात्रों के गुमशुदा होने से विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में ये छात्र देहरादून में मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के देवाल निवासी मयंक पटवाल पुत्र बलबीर सिंह शहीद सैनिक स्कूल में कक्षा आठवीं में तथा दीपक सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी गुलेर, बागेश्वर छठीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।

    पढ़ें:-जंगल से चारा लेकर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में गिरी, लापता
    दोनों विद्यालय के हॉस्टल में रहते हैं। सोमवार सुबह दोनों ने साथियों के साथ हॉस्टल में खाना खाया। करीब साढ़े नौ बजे जब क्लास में दोनों के बस्ते तो रखे हुए थे पर वे लापता मिले। साथियों ने दोनों के गायब होने की सूचना शिक्षकों को दी। दो बच्चों के गायब होने की सूचना पर विद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई और परिसर व आसपास दोनों की तलाश की गई।
    जब उनका पता नहीं चला तो शाम छह बजे हॉस्टल वार्डन दिवान सिंह मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और तहरीर सौंपी। पुलिस ने आसपास के जिलों को भी अलर्ट जारी कर दिया है। बाद में दोनों छात्रों को देहरादून से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि बुआ के घर चले गए थे।

    पढ़ें:-गंगनहर में नहाते समय युवक लापता, गोताखोर तलाश में जुटे