Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: बारिश से मौसम सुहावना फिर भी पर्यटकों में कमी! नैनीताल के होटलों में दी जा रही छूट

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:31 AM (IST)

    नैनीताल में रेड अलर्ट के बावजूद हल्की से तेज बारिश हुई साथ ही धूप भी खिली। पर्यटकों की कमी के कारण होटलों में छूट दी जा रही है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और झील का जलस्तर बढ़ गया है। भूस्खलन के कारण बजून-अधौड़ा मार्ग बंद हो गया है।

    Hero Image
    Nainital News: नैनीताल में मौसम ने दिखाए रंग, हल्की-तेज बारिश

    जागरण संवादाता, नैनीताल। सरोवर नगरी का सोमवार को रेड अलर्ट के के बीच हल्की से मध्यम के साथ ही तेज बारिश का क्रम जारी रहा। दिन में धूप भी खिली और तेज हवा के झोंके भी चले। बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा जबकि अलर्ट के बाद सैलानियों की आवक में कमी आई तो होटलों ने भारी छूट देनी शुरू कर दी है। सोमवार को एक हजार से अधिक पर्यटक वाहनों की नगर में एंट्री हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में पूर्वाह्न करीब 11 बजे से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। कभी मध्यम तो हल्की रिमझिम तथा तेज बारिश का क्रम रुक रुक कर पूरे दिन जारी रहा।

    मौसम विभाग के जारी रेड अलर्ट का असर प्रभावहीन रहा। छाता और बरसाती के साथ सैलानियों ने नगर के रमणीक पर्यटन स्थलों की सैर की। वर्षा रुकने के दौरान नौकायन भी हुआ और नगर के पर्यटन स्थल क्रमशः चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल, किलबरी व हनुमानगढ़ी में सैलानियों की आवाजाही पूरे दिन रही, लेकिन पिछले दिनों जैसी रौनक नजर नहीं आई।

    धूप भी खिली, पर्यटकों की आमद में कमी से होटलों में छूट भी लागू

    पर्यटन कारोबारियों ने मानसून पहुंचने व मैदानी भागों के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने से सोमवार से सैलानियों की आमद कम होने की संभावना जताई थी। जिसके चलते आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या में निरंतर कमी बनी रहेगी। पिछले दिनों से हो रही बारिश बारिश के चलते नगर के तापमान में निरंतर गिरावट बनी हुई है, जबकि झील के जलस्तर में उछाल जारी है, जो 79.5 फीट पहुंच गया है। प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज हो चले हैं। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश 10 मिमी हुई है।

    भूस्खलन से बजून-अधौड़ा मार्ग बंद

    नैनीताल: कालाढूंगी रोड में बजून से अधौड़ा सड़क मार्ग सोमवार को भूस्खलन का मलबा आने के बाद बंद हो गया। यहां तक कि सड़क धंस भी गई है। भूस्खलन से सुरक्षा दीवारें भी टूट गई हैं। सड़क बंद होने से दूध व सप्लाई की आपूर्ति भी बाधित रही। निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रेमा मेहरा का आरोप है कि पीएमजीएसवाई ने सड़क निर्माण में धांधली की।

    पिछली बरसात में भी मलबा आने से दो लोग चोटिल हुए जबकि बाइकें मलबे में महिनों तक दबी रही। ग्रामीणों के अनुसार सड़क से मलबा हटाने को बुलडोजर पहुंच गया है लेकिन लगातार धंसाव व मलबा आने से खतरा दूर नहीं हुआ है।