Nainital School Holiday: नैनीताल में आज भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने की स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी
नैनीताल में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके चलते जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है। रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया नाले उफान पर आ गए और नैनी झील का जलस्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसके दृष्टिगत अलर्ट जारी किया गया है।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि संभावित आपदा जोखिमों भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार चार अगस्त को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
अधिकारियों को दिए डीएम ने निर्देश
डीएम वंदना ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने व आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने का अनुरोध भी किया है।
मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठहरा
नैनीताल में में रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश में जनजीवन ठहर गया। नाले उफान पर आ गए और लोग जहां के तहां जड़वत हो गए। देर शाम तक वर्षा जारी थी। मौसम विभाग के जारी अलर्ट के चलते नगर का मौसम सुबह से ही बिगड़ा रहा। सुबह हल्की रिमझिम बारिश के बाद दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। सांय तीन बजते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिसने लोगों की राह थाम ली।
जलभराव से लोग हुए परेशान
तेज बारिश के दौरान नाले उफना गए और सड़कों में जलभराव से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इधर नैनी झील का जलस्तर 83 फीट पार कर गया है।
मंगलवार तक बारिश का दौर
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश 15 मिमी हुई है। मौसम विभाग देहरादून के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर रोहित थपलियाल ने बताया कि मंगलवार तक वर्षा जारी रहेगी। कुछ स्थानों में भारी वर्षा का अनुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।