Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Uproar: नैनीताल में हालात सामान्य, लेकिन 90 प्रतिशत तक गिरा पर्यटन कारोबार

    Updated: Sat, 03 May 2025 07:43 PM (IST)

    Nainital Uproar नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद हुए बवाल का असर पर्यटन पर पड़ा है। होटलों की बुकिंग 90% तक गिर गई है जिससे होटल संचालक चिंतित हैं। हालांकि शनिवार को महानगरों से पर्यटकों की आवाजाही से कुछ रौनक लौटी। पुलिस प्रशासन स्थिति सामान्य करने में जुटा है लेकिन पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान हो रहा है।

    Hero Image
    Nainital Uproar: नैनीताल में माल रोड में चहलकदमी करते व झील किनारे सैर को यादगार बनाते पर्यटक। जागरण

    जागरण संवादाता, नैनीताल। Nainital Uproar: नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से भड़के जनाक्रोश, पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स की मौजूदगी से नैनीताल के पर्यटन को बड़ा झटका लगा है, पिछले वीकेंड की तुलना में इस बार होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है अलबत्ता शनिवार को नजदीकी महानगरों के सैलानियों की आमद बने रहने से कुछ हद तक नगर में चहल पहल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के उच्च स्तरीय सुविधाजनक होटलों को इस वीकेंड पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 80 से 90 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हुई हैं। साथ ही सैलानियों को भुगतान वापस करना पड़ रहा है। नुकसान इस वीकेंड पर ही नहीं बल्कि आगे की बुकिंग भी बड़े पैमाने पर निरस्त हो रही है। पीक पर्यटन सीजन जून तक की एडवांस बुकिंग निरस्त होने से होटल कारोबारी बेहद चिंतित हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तापमान में भारी गिरावट, अगले तीन दिन ओलावृष्टि-अंधड़ की चेतावनी; चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम

    होटलों में बुकिंग रद होने का क्रम गुरुवार से शुरू हुआ था, लेकिन सर्वाधिक निरस्त शनिवार को हुई हैं। नगर में आनलाइन से एडवांस बुकिंग लेने वाले होटलों की संख्या सर्वाधिक हैं। जिसमें से करीब पांच दर्जन होटल आनलाइन बुकिंग पर ही निर्भर रहते हैं। जिन्हें सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस वीकेंड पर नौकायन भी सीमित रहा है।

    पिछले वीकेंड की तुलना में 70 प्रतिशत नौकायन कम रहा। शनिवार को स्थिति सामान्य होने से नजदीकी महानगरों के सैलानियों की आमद सुबह से शुरू हो गई थी, जो देर रात तक जारी रही। जिस कारण नगर में रौनक बनी रही। स्थानीय पर्यटन स्थलों में सैलानियों की आवाजाही पूरे दिन रही।

    मालरोड में शाम के समय काफी संख्या में सैलानी नजर आए। स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, केव गार्डन, वाटर फाल, बॉटनिकल गार्डन व खुर्पाताल में सैलानियों की आमद बनी रही, लेकिन पिछले वीकेंड की तुलना में काफी कम रही।

    सात सौ से अधिक वाहनों की एंट्री

    नैनीताल: शहर में शनिवार को हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग से करीब सात सौ पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई। इससे करीब ढाई हजार पर्यटक पहुंचे हैं। बुकिंग वाले पर्यटकों के ही अधिकांश वाहन शामिल हैं।

    पिछले दिनों सीजन जैसी भीड़ होने से होटलों में कमरों के रेट उछाल मार रहे थे, जो एकाएक नीचे आ गए हैं और चार हजार में मिलने वाला कमरा दो हजार में आसानी से उपलब्ध है। शनिवार को हिमालय दर्शन सहित केव गार्डन, चिड़ियाघर, बारापत्थर, स्नोव्यू में पर्यटकों की चहलकदमी नजर आई।

    नैनीताल में हालात सामान्य, पटरी पर जनजीवन

     सरोवर नगरी में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बवाल, तोड़फोड़, जुलूस-प्रदर्शन के बाद अब तेजी से हालात सामान्य हो गए हैं। पटरी पर जनजीवन लौटने व पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने से स्थानीय लोगों-कारोबारियों के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

    यह भी पढ़ें- सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्‍तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    ठेकेदार उस्मान अली की करतूत से शहर का माहौल खासा तनावपूर्ण हो गया था। दुराचार की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई थी तो जुलूस प्रदर्शन होने लगे। पूरा जिला एवं पुलिस प्रशासनिक अमला हालात को सामान्य बनाने में जुट गया था। कमिश्नर दीपक रावत की ओर से भी वीडियो संदेश जारी कर पर्यटकों से नैनीताल आने की अपील की।

    डीएम वंदना, एसएसपी पीएन मीणा की ओर से भी वीडियो जारी किए गए। इसके अलावा घटना से गुस्साए तमाम संगठनों के प्रमुख लोगों मनाने के लिए एडीएम विवेक राय, एसपी डा. जगदीश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने व्यक्तिगत व संस्थागत रूप से प्रयास किए, नतीजा यह निकला कि आंदोलन समाप्ति की घोषणा हुई।

    एडीएम विवेक राय के अनुसार शहर का जनजीवन पूरी तरह पटरी पर लौट आया है। पूरी तरह शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है। विभिन्न संगठनों की ओर से भी सहयोग का भरोसा दिया गया है। शनिवार को पर्यटकों की आमद बढ़ी तो पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए।

    संदिग्धों ने शहर छोड़ा

    नैनीताल: शहर में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बवाल हुआ तो मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस को सत्यापन अभियान तेज करने के निर्देश दिए तो संदिग्धों ने शहर छोड़ दिया।

    सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद करीब एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों में दो दिन तक तमाम संदिग्ध यहां से रवाना हो गए। मल्लीताल क्षेत्र में गाइडिंग सहित पर्यटकों के जबरन वाहन रोकने वाले भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। स्थानीय टैक्सी कारोबारियों को भी काम मिलने लगा है।

    नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से नगर के पर्यटन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सैलानियों की एडवांस बुकिंग निरस्त होने का सिलसिला जारी है। जून तक की बुकिंग निरस्त होने लगी हैं। होटलों की बिना एडवांस बुकिंग के आ रहे पर्यटक वाहनों को पुलिस कालाढूंगी व काठगोदाम में रोक रही है। जिस कारण नगर के पर्यटन को भारी नुकसान पहुंच रहा है। दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है और दोषी को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग होटल कारोबारी करते हैं। पर्यटन के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त प्रशासन को करनी चाहिए। - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

    इस वीकेंड पर 90 प्रतिशत कमरे नहीं लगे हैं, जबकि पिछले वीकेंड में 90 प्रतिशत कमरे लगे थे। होटल को बड़ा नुकसान उठा पड़ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात में सुधार होगा। - नरेश गुप्ता, जीएम, नमः नैनीताल

    पिछले तीन दिन से निरंतर बुकिंग निरस्त हो रही हैं। आगे की बुकिंग निरस्त हो रही। सोमवार से आ रहे विदेशी सैलानियों की बुकिंग निरस्त होने से बड़ा झटका लगा है। - डीएस जीना, जीएम, नैनी रिट्रीट।

    पर्यटन को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाएं मुकम्मल करनी होंगी। लगातार बुकिंग निरस्त होने से पर्यटन कारोबारी बेहद चिंतित हैं। - रमनजीत सिंह, होटल स्वामी, चन्नी राजा

    इस वीकेंड पर नौकायन को बड़ा धक्का लगा है। पिछले वीकेंड की तुलना में 70 प्रतिशत नौकायन कम हुआ। जिस कारण नौका चालक बेहद निराश हैं। - अजय कुमार, सुपर वाइजर, नौका स्टैंड, तल्लीताल