Updated: Sat, 03 May 2025 04:48 PM (IST)
Nainital Uproar हल्द्वानी में बाहरी लोगों द्वारा नाम और पहचान छुपाकर कारोबार करने के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया उ ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Nainital Uproar : बाहर से हल्द्वानी आकर नाम और पहचान को छुपा कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा।
हिंदूवादी संगठनों के साथ ही अन्य लोग भी पहुंचे थे। इनका कहना था कि दुकान के बाहर ग्राहकों को लुभाने के लिए गलत नाम के बोर्ड लगाकर काम करना कानूनी अपराध भी है। उसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बामुश्किल प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। नैनीताल में मासूम संग हुए दुष्कर्म के बाद हल्द्वानी में लोगों के अंदर खासा गुस्सा है।
यह भी पढ़ें- सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे लोग
शुक्रवार को कठघरिया क्षेत्र में बगैर अनुमति जुलूस निकालने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच विपिन पांडे, जतिन, यतिन और चंदन नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए।
![]()
हल्द्वानी में कारोबार करने वालों का सत्यापन
हंगामे की आशंका पर एसपी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी भी प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंच गए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी व नगर आयुक्त वार्ता को पहुंचे। जिसके बाद आश्वासन दिया गया कि बाहर से आकर हल्द्वानी में कारोबार करने वालों का सत्यापन करने के साथ नियम उल्लंघन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं, दो बजे करीब हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया गया। प्रदर्शन में भाजपा नेता सचिन साह, गऊ सेवक जोगेंद्र राणा, कमल दुर्गापाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तापमान में भारी गिरावट, अगले तीन दिन ओलावृष्टि-अंधड़ की चेतावनी; चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम
फड़-ठेले वालों के लिए फिर जारी आदेश
हंगामे के बाद नगर निगम ने फड़-ठेला संचालकों के लिए दोबारा से आदेश जारी कर कहा कि निगम से जारी पहचान पत्र को बड़े साइज में ठेले के आगे लगाना जरूरी होगा। जिन लोगों के पहचान पत्र नहीं बने हैं।
वो निगम से मिले ट्रेड लाइसेंस की फोटोकापी को जरूर चिपकाएंगे। ताकि ग्राहकों को दुकानदार की पहचान के बारे में पता चल सके। इसके अलावा मुखानी से ऊंचापुल तक अभियान चला 15 चालान करने के साथ ही 20 ठेले भी जब्त किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।