Nainital आने वाले पर्यटकों के लिए दो नए टूरिस्ट प्लेस तैयार, नए साल में जरूर करें यहां की सैर
Nainital Tourist Place नैनीताल के आसपास के नए पर्यटन स्थलों को सरकार ने शीतकालीन पर्यटन के लिए विकसित किया है। सीएम धामी ने भी शीतकालीन पर्यटन के लिए पर्यटकों को आमंत्रित किया। किलबरी पंगोट घुग्घुखान च्यूरानी सौड़-बगड़ जैसे स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। पक्षियों की चहचहाहट सूर्यास्त का दिलकश नजारा और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक इन स्थलों पर आ रहे हैं।
आने वाले पर्यटन कारोबार पकड़ेगा रफ्तार
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
यह है खासियत
-
किलबरी-पंगोट, घुग्घुखान, सौडृ-बगड़ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां घने जंगलों के बीच जब सूरज की किरणें पड़ती हैं तो नजारा पर्यटकों के लिए यादगार बन जाता है। -
सूर्यास्त इन स्थानों से बेहतरीन लगता है। -
350 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों की मौजूदगी जंगलों में है। -
ट्रेकिंग रूट होने से पर्यटक आसानी से इसका भी आनंद ले सकते हैं। -
कैंपिंग की व्यवस्था है। -
शहरों की धुंध से दूर हिमालय की चोटियां शीतकाल में दमकती नजर आती हैं। -
इन क्षेत्रों में होटल-रिसार्ट, होम स्टे की संख्या 70 से अधिक पहुंच गई है। -
रिसार्ट संचालक मनोज नेगी के अनुसार पर्यटन सीजन में अप्रैल से जून तक तथा क्रिसमस से नए साल तक रोजाना करीब एक हजार से अधिक पर्यटन इन स्थलों में पहुंचते हैं।
50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग
ईको पर्यटन को मिला बढ़ावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।