नैनीताल में लगातार वर्षा से गिरा पर्यटन कारोबार, 18 घंटों में 35 मिमी वर्षा; नाले उफान पर
नैनीताल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। झील का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। लगातार बारिश से पर्यटन कारोबार में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है जिससे पर्यटकों की संख्या में कमी आई है और स्थानीय कारोबार पर असर पड़ा है।

जागरण संवादाता, नैनीताल। शहर में बीती रात से ही लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन के साथ पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। बारिश में पहाड़ियों से झील में गिरने वाले नाले उफान पर हैं और झील का जलस्तर 79.4 फीट पहुंच गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन वर्षा का क्रम जारी रहने का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश से पर्यटन कारोबार में भी गिरावट दर्ज की गई है।
नगर में बीती रात से बारिश शुरू हो चुकी थी और रविवार पूरा दिन मानसूनी मेघ बरसते रहे। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश उर्वरत जारी रही। लगातार बारिश से सामान्य दिनचर्या प्रभावित रही। दिहाड़ी मजदूर कार्य से विरत रहे, जबकि फुटपाथ कारोबार, टूरिस्ट कैब, नाव चालक व पर्यटन स्थलों का कारोबार प्रभावित हुआ है। झील में नोकायन बारिश के दौरान करीब करीब ठप रहा।
पर्यटक होटलों से कम ही बाहर निकल सके और छाता बरसाती के साथ घूमने निकले पर्यटक जल्द ही होटलों में वापस लौट आए। लगातार हो रही बारिश के चलते कई सैलानी अपने शहरों को लौट गए हैं। पर्यटन सीजन के ढलान पर आने के साथ ही रविवार को शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या घटकर 1200 पहुंच गई है, जबकि अन्य दिनों यह दो से ढाई हजार तक होती रही है। होटलों में भी कमरों के रेट में कमी आ गई है।
नगर के नाले पूरे दिन उफान पर रहे और कई सड़कों में जलभराव हुआ। सिंचाई विभाग के झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले 24 घंटे में 35 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। झील का जलस्तर 79.4 फीट पहुंच गया है। इसी तरह वर्षा जारी रही तो जल्द झील का जलस्तर सामान्य से अधिक पहुंच जाएगा।
इधर जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 95 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही।
राज्य मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह के अनुसार मानसून सक्रिय है, जिसका असर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है। उन्होंने नदी व नालों के नजदीक रहने वालों व पर्यटकों से एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।