Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में Summer Tourism Season ढलान पर, जल्द मिलेगी पर्यटकों को होटल बुकिंग पर भारी छूट!

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:06 PM (IST)

    Uttarakhand Tourism News नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन समाप्ति की ओर है जिससे होटलों में 30-50% तक छूट मिलेगी। सप्ताहांत में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। मानसून में भी पर्यटकों का आकर्षण बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर सहित कई स्थानों से पर्यटक नैनीताल पहुंचे और शहर की सुंदरता का आनंद लिया। मौसम सुहावना रहा लेकिन यातायात व्यवस्था बाधित रही।

    Hero Image
    वीकेंड पर पर्यटकों ने उठाया सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। जागरण

    जागरण संवादाता, नैनीताल। अगले सप्ताह से ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन ढलान पर जाने लगेगा तो होटलों के किराए में 30 से 50 प्रतिशत की छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। सीजन के अंतिम चरण में पहुंचने पर शनिवार को सैलानियों का बड़ी संख्या में पहुंचना जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटलों के अधिकांश कमरे पैक रहे। नगर की रंगत निखरी हुई नजर आई। कारोबारियों के अनुसार इस वीकेंड के बाद मानूसन काल में पर्यटकों की आमद घटेगी तो सीजन में होटलों में लागू फुल टैरिफ में 30 से 50 प्रतिशत तक कमी आना तय है।

    मानसूनी बारिस में नैनीताल के प्रति सैलानियों का मोह कम नहीं हो रहा। शनिवार को हल्द्वानी-कालाढूंगी व भवाली मार्ग से नगर में दो हजा से अधिक पर्यटन वाहनों में दस से अधिक सैलानी नगर में पहुंच गए। देर शाम तक पर्यटकों का आना जारी रहा।

    दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे सैलानियों ने कोहरे के बीच झील व शहर के सौंदर्य को जीभर कर निहारा और मोबाइल कैमरों में कैद कर यादगार बनाया। स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, वाटरफाल, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, किलबरी, पंगोट, पंत पार्क, भोटिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर अधिकांश समय पर्यटकों की आवाजाही होने से रौनक रही।

    इधर यहां सुबह के समय कोहरे के बीच सुहावना रहा और दोपहर में हल्की बारिश ने तापमान को चढ़ने नहीं दी। सूर्यदेव के दर्शन पूरे दिन नहीं हो सके। पर्यटक वाहनों के आने से यातायात व्यवस्था लड़खड़ाती रही।

    वरिष्ठ होटल व्यवसाई भुवन लाल साह के अनुसार अगले सप्ताह से सैलानियों की आमद में कमी होने लगेगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट व महासचिव वेद साह के अनुसार पर्यटन सीजन के बाद से होटलों में 30 से 50 प्रतिशत कमरों के रेट में छूट मिलती रही है।

    जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 95 व न्यूनतम 60 प्रतिशत दर्ज की गई।