Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: लगातार बारिश के कारण नैनीताल में स्कूलों में की गई छुट्टी, आपदा की स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:57 PM (IST)

    नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने भूस्खलन और जलभराव की आशंका जताई है जिसके चलते यह फैसला लिया गया। हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर शेर नाला उफान पर आने से मार्ग बंद हो गया है। आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। लगातार हो भारी बारिश एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

    जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव से विद्यार्थियों की सुरक्षा को जिले में सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को अवकाश रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।

    भारी बरसात से शेर नाला उफनाया हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंद

    बुधवार की शाम को पहाडों पर हुई तेज बरसात से हल्द्वानी सितारगंज रोड में स्थित शेर नाला रात्री लगभग 9 बजे उफान पर आ गया। जिससे हल्द्वानी सितारगंज मुख्य मार्ग बंद हो गया। और शेर नाले पर बने वैकल्पिक मार्ग पर बडे बडे गडडे होने से राहगीरों का शेर नाले का पार करना मुशकिल हो गया है।

    चोरगलिया पुलिस ने मौके पर जाकर किसी भी वाहन को नाला पार नही करने दिया। खबर लिखे जाने पर शेर नाले पर पानी को बहाव तेज हाेने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंद था।