Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: गरमपानी क्षेत्र में हाईवे पर तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो गंभीर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:28 PM (IST)

    आदिबद्री चमोली निवासी प्रमोद व उनका चचेरा भाई नीरज बुधवार की सुबह हल्द्वानी से अपनी कार से आदिबद्री को रवाना हुए। गरमपानी क्षेत्र में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में चालक कार पर संतुलन खो बैठा तथा हाईवे किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।

    Hero Image
    गरमपानी क्षेत्र में हाईवे पर तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो गंभीर

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी से दो घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हाईवे पर पहली दुर्घटना गरमपानी क्षेत्र में हुई। 

    आदिबद्री चमोली निवासी प्रमोद व उनका चचेरा भाई नीरज बुधवार की सुबह हल्द्वानी से अपनी कार से आदिबद्री को रवाना हुए। गरमपानी क्षेत्र में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में चालक कार पर संतुलन खो बैठा तथा हाईवे किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

    हाईवे पर नावली क्षेत्र में हुई दूसरी घटना में स्कूटी स्वार देवलचौड़, हल्द्वानी निवासी ताजबीर सिंह रपटकर घायल हो गया। सीएचसी से उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 

    तीसरी घटना सुयालबाड़ी क्षेत्र में कतियागाढ़ पुल के समीप हुई जहां हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे किनारे पलट गया। दुर्घटना में चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया।