Smart Meter: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बना बड़ी मुसीबत, बिजली का बिल देख उड़ रहे लोगों के होश
हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को दोगुना बिल मिलने की शिकायतें आ रही हैं। 1.88 लाख मीटर बदलने के लक्ष्य में से 30 हजार बदले जा चुके हैं लेकिन बिल बढ़ने से लोगों में गुस्सा है। ऊर्जा निगम जांच और जागरूकता अभियान चलाने का दावा कर रहा है। उपभोक्ता मीटर बदलने के बाद बढ़े हुए बिलों से परेशान हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। आधुनिक तकनीकी के साथ बिजली वितरण का सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। नैनीताल जिले में 1.88 लाख मीटर बदलने का लक्ष्य है। इसमें करीब 1.25 लाख नए मीटर सिर्फ हल्द्वानी नगर और ग्रामीण खंड में लगने हैं। इनमें से 30 हजार से अधिक मीटर बदल दिए गए हैं, लेकिन परिवर्तन की प्रक्रिया उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई हैं।
उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप के माध्यम से बिजली उपयोग का पूरा विवरण देख सकते हैं। यदि किसी कोई संदेह होता है तो वह संबंधित खंड में सूचना दे सकते हैं। चेक मीटर से जांच कराई जाएगी। - डीडी पांगती, ईई, टेस्ट डिविजन, ऊर्जा निगम
यह भी पढ़ें- मीटर रीडिंग से मिलेगा छुटकारा, सोलर लगवाने पर बदलना नहीं पड़ेगा स्मार्ट मीटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।