मीटर रीडिंग से मिलेगा छुटकारा, सोलर लगवाने पर बदलना नहीं पड़ेगा स्मार्ट मीटर
देवीपाटन मंडल में 12 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगने हैं जिनमें से 84397 लगाए जा चुके हैं। उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा पुरानी केबलें भी मुफ्त में बदली जा रही हैं। सोलर पैनल लगवाने पर मीटर नहीं बदलना पड़ेगा। यह योजना बिजली बिल की शिकायतों को कम करेगी और सुचारू संचालन में मदद करेगी। गड़बड़ी होने पर पावर हाउस तक तत्काल सूचना पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, गोंडा। बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध कराने के साथ ही प्रत्येक माह होने वाली रीडिंग से छुटकारा दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। देवीपाटन मंडल में 12 लाख उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, अब तक करीब 84397 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यही नहीं, पुरानी केबल भी निश्शुल्क बदली जा रही है। सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर बदलवाना नहीं पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। स्मार्ट मीटर सिर्फ मीटर के बदलाव तक नहीं सीमित है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को दूरगामी बेहतर परिणाम मिलेंगे। बिजली बिल की शिकायतें, बिजली आपूर्ति की समस्या से निदान सहित बिजली का सुचारू रूप से संचालन में भी सहायता मिलेगी।
ज्यादा बिल की किसी भी भ्रांति के निदान के लिए चेक मीटर के माध्यम से उपभोक्ता को संतुष्ट कर रहे हैं। किसी भी तरह का शुल्क उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता से पैसे मांगने की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। उपभाेक्ताओं के द्वारा खपत की गई बिजली की सही और सटीक जानकारी उनके पास होगी। देवीपाटन मंडल में पोलरिस स्मार्ट मीटरिंग को मीटर लगाने का काम मिला है। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी भी उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं।
यूपीपीसीएल के निर्देश के अनुसार आम उपभोक्ताओं के साथ ही सभी सरकारी भवनों, आवासों, कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। भविष्य में कोई भी उपभोक्ता जो सोलर पैनल भविष्य में लगवाना चाहता है उसे मीटर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसी भी तरह के फाल्ट की जानकारी पावर हाउस तक तत्काल पहुंचेंगी। बार-बार बिजली के बिल में होने वाली गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा। दो वर्षों में कार्य हरहालत में पूरा कर लिया जाना है।
अब तक लग चुके स्मार्ट मीटर
जिला- संख्या
गोंडा- 35258
बहराइच- 26242
बलरामपुर- 18445
श्रावस्ती- 4452
स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था लगवा रही है। किसी को कोई भी शुल्क नहीं देना है। यदि मीटर लगवाने के नाम पर कोई शुल्क की मांग करता है तो उसकी शिकायत दर्ज कराए। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।- यदुनाथ यथार्थ मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।