Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में भारी बरसात गिरे बिजली के तार, आधे शहर में बत्ती गुल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    नैनीताल में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। रामपुर रोड पर टहनी गिरने से कई इलाके प्रभावित हुए जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी फाल्ट के कारण बिजली गुल रही। फुटकुआं और फूलचौड़ में घंटों बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई। विभागीय टीम ने मरम्मत कार्य कर आपूर्ति बहाल की।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मंगलवार को तेज बरसात, आंधी से कई जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से बिजली के तार टूट गए। ऐसे में फाल्ट आने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें रामपुर रोड, बरेली रोड बनभूलपुरा, तेरह बीघा, फुटकुआं, फतेहपुर, लामाचौड़ आदि इलाकों बिजली प्रभावित रही। यहां अलग-अलग जगहों पर दो से पांच घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही।

    मंगलवार को रामपुर रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल के पास सुबह 10 बजे तेज बरसात से पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई। यहां ट्रांसफार्मर में लगी 33 केवी की विद्युत लाइनों के बीच फंस गई। इससे रामपुर रोड, बरेली रोड, बनभूलपुरा और तेरह बीघा क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

    अधिशासी अभियंता नगर प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे से बिजली सप्लाई सुचारू कर दी गई। इधर, ग्रामीण डिवीजन में भी घंटों बिजली गुल रही। इस दौरान फुटकुआं बिजलीघर से जुड़ी विद्युत लाइनों पर फाल्ट आने से सुबह 11:45 से लेकर शाम पांच बजे तक विभाग ने ब्रेकडाउन लिया।

    यह भी पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज रेडियोलाजी, ओटी टेक्नीशियन में अब पूरी भरेंगी सीटें

    इससे करीब पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। फूलचौड़ बिजलीघर में फाल्ट आने से शाम चार से पांच बजे तक बिजलीघर में सप्लाई बंद रही। इसके अलावा लामाचौड़ और फतेहपुर फीडर की विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से करीब तीन घंटे का ब्रेकडाउन लिया गया। इससे यहां करीब तीन घंटे बिजली गुल रही। इतने घंटे बिजली आपूर्ति न होने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    बरसात, आंधी के कारण अलग अलग जगहों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। फतेहपुर फीडर से जुडे़े जंगल में कई जगह ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर डैमेज हो गए। वहीं कई जगह पेड़ों की टहनियां लाइनों पर गिरी थी। इसे विभागीय टीम ने ठीक कर आपूर्ति सुचारू कराई। -बेगराज सिंह, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण