Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून मेडिकल कॉलेज रेडियोलाजी, ओटी टेक्नीशियन में अब पूरी भरेंगी सीटें

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:54 AM (IST)

    दून मेडिकल कॉलेज अब रेडियोलाजी और ओटी टेक्नीशियन में सभी स्वीकृत सीटों पर दाखिला करेगा जिससे युवाओं के लिए 30-30 सीटें उपलब्ध होंगी। पहले संसाधनों की कमी के कारण केवल आधी सीटों पर प्रवेश होता था। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के सुझाव पर कॉलेज प्रशासन ने सहमति दी। प्राचार्य डा. गीता जैन ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया जिससे प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ मिलेगा।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    सुकांत ममगाईं, देहरादून। पैरामेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। दून मेडिकल कालेज (दून पैरामेडिकल कालेज) में इस साल से बैचलर आफ आपरेशन थिएटर टेक्नोलाजी (बीओटीटी) और बैचलर आफ मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी (बीएमआरआइटी) में सभी स्वीकृत सीटों पर दाखिला किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी दोनों ही कोर्स में अब 30-30 सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। इससे पहले संसाधनों की कमी के चलते कॉलेज प्रशासन केवल आधी सीटों पर ही दाखिला कर रहा था।

    दून मेडिकल कालेज में वर्ष 2019 में पैरामेडिकल कोर्स की शुरुआत की गई थी। इसमें रेडियोलाजी, लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्नीशियन जैसे कोर्स शुरू किए गए। लेकिन शुरू से ही अवस्थापना और फैकल्टी की समस्या बनी रही। अलग से न तो इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ और न ही शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जा सकी।

    कॉलेज इन्हें मेडिकल कॉलेज के सीमित संसाधनों पर ही चला रहा था। यही वजह रही कि रेडियोलाजी और ओटी टेक्नीशियन कोर्स में हर साल केवल पचास प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला दिया जाता था।

    हालांकि युवाओं का रुझान इन कोर्स की ओर लगातार बढ़ता गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की मांग भी बढ़ती जा रही है। लेकिन सीमित सीटों के कारण हर साल कई योग्य छात्र दाखिले से वंचित रह जाते थे।

    यही स्थिति देखते हुए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने कालेज प्रशासन को पत्र भेज सभी स्वीकृत सीटों पर दाखिले का सुझाव दिया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जुयाल ने इसकी पुष्टि की।

    उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन ने इस साल से सभी सीटों पर दाखिले की सहमति दी है। दून मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. गीता जैन ने भी कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में रोपवे अवसंरचना के नये युग का सूत्रपात, प्रस्तावित हैं 50 परियोजनाएं

    उनका कहना है कि लैब टेक्नीशियन कोर्स में पहले से ही शत-प्रतिशत दाखिले किए जा रहे थे, लेकिन अब रेडियोलाजी और ओटी टेक्नीशियन में भी सभी 30-30 सीटें भरेंगी। इस फैसले से न केवल दाखिले के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि प्रदेश को भी प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ भी मिलेगा।

    स्वास्थ्य सेवाओं में पैरामेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका होती है। ऐसे में दून मेडिकल कालेज से हर साल अधिक संख्या में प्रशिक्षित तकनीशियन निकलेंगे, जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करेंगे।