CM धामी ने की समीक्षा बैठक, बोले- जहां दूर-दराज घर, वहां भी बादल फटने के कारणों का होगा सर्वे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारणों का अध्ययन होगा। नदी-नालों में अवरोध हटाने के लिए हाई कोर्ट में पैरवी की जाएगी। राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए कहा गया है। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में इस बार ऐसी जगह भी बादल फटने की घटनाएं सामने आईं जहां दूर-दराज लोग रहते हैं। प्रदेश में इस तरह की बढ़ती अतिवृष्टि के कारणों का विशेषज्ञों के जरिये अध्ययन कराया जाएगा। इसके साथ ही नदी-नालों में अवरोध बन रहे गाद, पत्थर आदि को हटाने के लिए हाई कोर्ट में भी मजबूती से पक्ष रखा जाएगा।
शुक्रवार सर्किट हाउस गौलापार में आपदा राहत व पुननिर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राहत व पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए सभी विभागों को ग्राउंड जीरो पर जाकर युद्धस्तर पर काम करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें जिम्मेदारी तय हाेगी और लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि मानसून के दौरान जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य करे।
जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी जन निवारण शिविर एवं बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर त्वरित समाधान करें। अधिकारी क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल हों और जनता मिलन कार्यक्रम लगातार संचालित किए जाएं।
साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सुगम, सहज और सुरक्षित करने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है और हेली सेवा भी शुरू कर दी है।
बारिश थमते ही गड्ढामुक्त अभियान हो जाएगा शुरू
सीएम ने कहा कि बारिश का मौसम बंद होते ही गड्ढा मुक्त अभियान शुरू कर दिया जाएगा। बारिश की वजह यह अभियान तेज नहीं हो सका है लेकिन इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इस कार्य में भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सीएम धामी की सख्ती, सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर NH अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस को हारने पर आरोप लगाने की आदत- सीएम
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भी हारती है, तब भी कुछ न कुछ आरोप लगाती है। कभी प्रशासन, कभी सरकार व कभी चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ती है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और जनता राज्यों में तीसरी व चौथी बार डबल इंजन की सरकार को महत्व दे रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, वंचित भी पीएम मोदी को अपना भाई, बेटा और कोई अपने परिवार का सदस्य मानता है लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को यह वोट चोरी लगता है। कांग्रेस नेताओं की नहीं चल रही है तो वह फेस सेविंग के लिए मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।