Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2025: उत्‍तराखंड के कृषांग की ऑल इंडिया में तीसरी रैंक, जताई पहाड़ में सेवा की इच्छा

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:02 PM (IST)

    हल्द्वानी के कृषांग जोशी ने नीट-यूजी में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले कृषांग ने पुणे में कोचिंग ली। उनके पिता कैप्टन मनोज जोशी ने बताया कि कृषांग बचपन से ही मेधावी थे और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कृषांग ने डॉक्टर बनकर पहाड़ में सेवा करने की इच्छा जताई है।

    Hero Image
    हल्द्वानी के कृषांग जोशी ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक. Concept

    जासं, हल्द्वानी । मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) में हल्द्वानी के कृषांग जोशी ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की है। कृषांग मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लाक के सुंदरखोला गांव के रहने वाले हैं। हल्द्वानी में नवाबी रोड स्थित खोलिया कंपाउंड में उनका घर है। कृषांग के पिता कैप्टन मनोज जोशी मैंगलोर पोर्ट अथारिटी कर्नाटक में उप संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां विनीता जोशी गृहिणी हैं। पुणे में रहकर नीट की कोचिंग की और वहीं से परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में परीक्षा राज्य महाराष्ट्र रहा और यहां स्टेट टापर रहे। कृषांग के पिता कैप्टन मनोज जोशी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनका पुत्र बचपन से मेधावी रहा है। केंद्रीय स्तर की हैकाथान स्पर्धा में राष्ट्रीय टापर रहा।

    साथ ही अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान पाया। नेवी चिल्ड्रंस स्कूल गोवा से हाईस्कूल किया। दसवीं के दौरान ही उसका चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा की निश्शुल्क कोचिंग से जुड़ी एक योजना के लिए हुआ।

    ऐसे में प्रवेश परीक्षा की तैयारी संग आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए। यहां महावीर जूनियर कालेज से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की। स्कूल की पढ़ाई संग नीट की तैयारी में जुटे रहे। इंटरनेट पर उपलब्ध मनोरंजन के संबंधित मंचों से दूर रहे। सिर्फ पढ़ाई से जुड़ी सामग्री के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया।

    कैप्टन जोशी ने कहा कि कृषांग ने नीट की तैयारी संग यह कहा था कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ा रहना है। यदि डाक्टर बने तो पहाड़ में ही सेवा करेंगे। अब प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर पहला पड़ाव पार कर लिया है। आगे अपने राज्य में सेवाएं करने की इच्छा जताई है।