Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में भारी बारिश से तबाही, 15 घंटे बाद भी नहीं खुला नैनीताल-हल्द्वानी रूट; बोल्डर गिरने से पिकअप क्षतिग्रस्त

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    नैनीताल में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर भूस्खलन से यातायात 15 घंटे तक बाधित रहा। एसडीएम ने आवश्यक सेवाओं के लिए मार्ग खुलवाया लेकिन अन्य वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। हनुमानगढ़ी के पास बोल्डर गिरने से एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार मलबा गिरने से यातायात सुचारू करने में दिक्कत आ रही है।

    Hero Image
    नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में दरकी पहाड़ी का मलबा हटाती जेसीबी

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर में भारी वर्षा ने दुश्वारियां बढ़ा दी है। वर्षा के चलते बीती रात नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में दरकी पहाड़ी का मलबा पूरी तरह हटाया नहीं जा सका है। जिससे 15 घंटे बाद भी मार्ग में वाहनों की आवाजाही थमी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सुबह एसडीएम ने मौका मुआयना कर सड़क का एक हिस्सा खुलवाकर किसी तरह आवश्यकीय सेवाओं के वाहनों को शहर तक भिजवाया। मगर खतरा होने के कारण अन्य वाहनों की आवाजाही को रोका गया है।

    दो बुलडोजरों की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं हनुमानगढ़ी के समीप बोल्डर की चपेट में आकर एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि देर शाम पार्क की गई पिकअप में कोई हताहत नहीं हुआ।

    बता दे की सोमवार शाम करीब 6:30 बजे नैनीताल हल्द्वानी रोड में नैना गांव के समीप पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया था। जिससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आने से यातायात ठप हो गया।

    रात को दो बुलडोजरों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। मगर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने के कारण खतरा बना हुआ है। सुबह तक पूरी तरह मलबा नहीं हटने से मार्ग बाधित होने के कारण दूध समेत अन्य आवश्यकीय सेवाओं के वाहन नैनीताल नहीं आ सके।

    एसडीएम नवाजिश खलिक ने क्षेत्र का मौका मुआयना कर किसी तरह सड़क का एक हिस्सा खुलवाकर आवश्यकीय सेवाओं के वाहनों को शहर में प्रवेश करवाया।

    साथ ही एनएच अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाकर यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है। पूरी तरह मलबा हटाने के बाद ही यातायात सुचारु किया जाएगा।

    बोल्डर की चपेट में आकर पिकअप क्षतिग्रस्त

    तीन दिन से हो रही वर्षा के कारण शहर के कई क्षेत्रों में मलबा और बोल्डर गिरने से खतरा बना हुआ है। हल्द्वानी मार्ग में हनुमानगढ़ी के समीप पहाड़ी से गिरते बोल्डर लोगों की आवाजाही के लिए खतरा बने हुए है। बीती रात बोल्डर की चपेट में आकर एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गयी।

    प्रभारी एसओ देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शाम से ही पिकअप सड़क किनारे पार्क थी। जिसमे किसी व्यक्ति के चोटिल होने की सूचना नहीं है। पिकअप और बोल्डर हटाने के लिए एनएच के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Uttarkashi: सड़क धंसने से यमुनोत्री हाईवे बंद, गंगोत्री के खुलने-बंद होने का क्रम जारी; बढ़ी लैंडस्लाइड की घटनाएं