Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की वजह से बंद नहीं होंगे नैनीताल के होटल, बरती जाएगी पूरी सतर्कता nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 09:20 AM (IST)

    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र साह ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर नगर के होटल बंद नहीं किए जाएंगे।

    कोरोना की वजह से बंद नहीं होंगे नैनीताल के होटल, बरती जाएगी पूरी सतर्कता nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र साह ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर नगर के होटल बंद नहीं किए जाएंगे। एहतियात के तौर पर शासन की एडवायजरी का शतप्रतिशत पालन किया जाएगा। विदेशी सैलानियों को कमरा देने के साथ ही इसकी सूचना आवश्यक रूप से प्रशासन को दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना को लेकर नगर के होटल संचालक सतर्क

    सोमवार को बोट हाउस क्लब में एसोसिएशन की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि कोरोना को लेकर नगर के होटल संचालक सतर्क हैं। वह प्रशासन की गाइडलाइन का पूरी तरह अमल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटलों में सेनेटाइजर का उपयोग किया जाएगा। सर्दी, खांसी व फ्लू से पीडि़त सैलानियों चिकित्सा जांच के बाद ही कमरा दिया जाएगा। उन्होंने होटल बंद किए जाने को लेकर चल रही अफवाह को कोरी बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन पदाधिकारी बृज साह, ओम प्रकाश  मैद व  राजेश साह मौजूद थे।

    जागरूक करेंगे होटल कारोबारी

    बैठक में होटल कारोबारियों के बीच कोरोना को लेकर सुरक्षा पर मंत्रणा की गई। प्रवीण साह, वेद साह, दिग्विजय सिंह बिष्टï, आलोक साह व अतुल साह समेत कई होटल कारोबारियों ने विचार रखे। जागरूकता को लेकर पैनल बनाए जाने को लेकर सहमति हुई। बैठक में  प्रीती सेठी, सरदार रमनजीत सिंह, प्रदीप जेठी, अजय लाल, सचिन वर्मा, हारून खान पम्मी, निक्की शाह, विशाल खन्ना आदि मौजूद थे।

    जागरूकता को लेकर बंद किया होटल

    कोरोना संक्रमण को लेकर होटल प्रशांत सोमवार से बंद कर दिया गया है। होटल स्वामी अतुल साह ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के साथ ही सतर्कता बेहद जरूरी है। इस कारण उन्होंने कुछ दिनों के लिए होटल बंद करने का फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी से उत्‍तराखंड का पर्यटन कारोबार पर प्रभावित

    यह भी पढ़ें : नैनीताल जू में भी हो सकेगा बाघों का प्रजनन, दस वर्षीय मास्टर प्लान को मिली मंजूरी