नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल के आउट हाउस में लगी आग, बाहर खड़े छह दो पहिया वाहन खाक
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के पास एक आउट हाउस में आग लग गई। आग ने सड़क किनारे खड़े छह दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के बीडी पांडे अस्पताल के समीप स्थित आउट हाउस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया।
सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आउट हाउस के भीतर रखी पुरानी लड़कियां समान और बाहर खड़े छह दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। विभाग नुकसान के आकलन और आग लगने के कारणों की जांच में लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह करीब चार बजे बीडी पांडे अस्पताल के समीप स्थित आउट हाउस से लोगों ने धुंआ और आग की लपटें उठती हुई देखी। दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही लोगों ने बाल्टी से पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
इस बीच आग बढ़ी तो सड़क किनारे पार्क दो पहिया वाहन भी चपेट में आ गए। दमकल विभाग कर्मियों ने पानी की बौछार कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सड़क किनारे पार्क तीन बाइक तीन स्कूटी समेत भीतर रखी पुरानी लड़कियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट तो कुछ लोग क्षेत्र में अड्डा जमाये रहने वाले नशेड़ियों द्वारा आग लगाने की बात कर रहे हैं। वाहनों के स्वामियों के साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।