Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nainital Accident: फूड ब्‍लॉगर की चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, कार क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

    By naresh kumarEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 11:53 AM (IST)

    Nainital Accident शहर के समीपवर्ती नैना गांव क्षेत्र में चलती कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Nainital Accident: राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से पेड़ हटवा कर जाम खुलवाया।

    टीम जागरण, नैनीताल: Nainital Accident: शहर के समीपवर्ती नैना गांव क्षेत्र में फूड ब्‍लॉगर की चलती कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से पेड़ हटवा कर जाम खुलवाया।

    जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी आशीष चंद्रा बुधवार सुबह अपनी कार संख्या यूके 04- 9248 से नैनीताल की ओर आ रहे थे। वह नैना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि आशीष बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आई है। कार चालक आशीष फूड ब्‍लॉगर का हल्द्वानी स्ट्रीट फूड के नाम से चैनल है। वह हल्द्वानी मेडिकल कालेज निवासी हैं।

    हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने पेड़ हटवा कर किसी तरह यातायात सुचारू करवाया। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दुर्घटना में चालक सुरक्षित है, जिसे हल्की चोट आई है। पेड़ को हटवा कर यातायात सुचारू करवा दिया गया है।