सीआइडी में तैनात मुकेश वेट लिफ्टिंग में ऑल इंडिया पुलिस टीम के चीफ कोच बने
सीआइडी में एएसआइ पद पर तैनात मुकेश पाल को वेट लिफ्टिंग में ऑल इंडिया पुलिस टीम का चीफ कोच बनाया गया है। वह अक्टूबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे। पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार को मुकेश पाल का अभिनंदन किया गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सीआइडी में एएसआइ पद पर तैनात मुकेश पाल को वेट लिफ्टिंग में ऑल इंडिया पुलिस टीम का चीफ कोच बनाया गया है। वह अक्टूबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे। पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार को मुकेश पाल का अभिनंदन किया गया। भारोत्तोलन स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकेश देश व उत्तराखंड को करीब 10 मेडल दिला चुके हैं।
बहुद्देश्यीय भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने मुकेश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पाल ने कहा कि ऑल इंडिया पुलिस टीम का चीफ कोच बनने के बाद उन्हें पुलिस की सभी विंग का नेतृत्व करना है। सबसे पहले चंडीगढ़ में 28 और 29 अगस्त को विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल है। जिसमें देशभर से करीब 600 पावर लिफ्टर हिस्सा लेंगे। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को उज्बेकिस्तान, ताशकंद में पावर लिफ्टिंग का मौका मिलेगा। जो एक से सात अक्टूबर तक आयोजित होगा।
मुकेश पाल के अलावा उत्तराखंड की बॉडी बिल्डिंग टीम की जिम्मेदारी रामनगर के हेम चंद्र भट्ट को सौंपी गई है। इस मौके पर सीओ सिटी शांतनु परासर, बॉक्सिंग के पूर्व चीफ कोच चंद्र कुमार जोशी, शिक्षक विपिन चंद्र पांडे, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, सहायक खेल निदेशक सुरेश चंद्र पांडे आदि मौजूद थे। बता दें कि पुलिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले मुकेश देश के पहले वेटलिफ्टर रहे हैं।
मुकेश पाल ने 2001 में वेट लिफ्टिंग शुरू की थी । वह पांच बार राज्य चैंपियन, स्ट्रांगमैन, कुमाऊं विश्वविद्यालय चैंपियन और स्ट्रांग मैन ऑफ कुमाऊं रहे हैं। 2008 में मुकेश का चयन पुलिस में हो गया था। इसके बाद वह पुलिस विभाग की ओर से खेलते हैं। मुकेश की डाइट में प्रोटीन युक्त भोजन, फ्रूट जूस, चिकन, मटन और अंडे, इसके अलावा दलिया, दूध, सैंडविच, सलाद और हल्की दालें शामिल हैं।
मुकेश के कैरियर पर एक नजर
2004 में नेशनल चैंपियन
2005 उज्बेकिस्तान में गोल्ड
2005 एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
2006, 07, 08 में नेशनल फेडरेशन कप में रजत पदक
2009 में पुलिस खेलों में गोल्ड
2010 कॉमनवेल्थ में गोल्ड
2011 लंदन कॉमनवेल्थ में दो रजत, दो कांस्य
2012 2013 आयलैंड में पुलिस ओलंपिक में रजत पदक
2015 अमेरिका में रजत
2017 में अमेरिका में दो कांस्य जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।