लंपी बीमारी की चपेट में आए बीस से ज्यादा मवेशी, 2 की मौत; ग्राम प्रधान ने उठाई उपचार उपलब्ध कराने की मांग
बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट व तल्लाकोट गांव में संक्रामक लंपी बीमारी ने फिर से पांव पसार लिया है। दो पशुपालको के गोवंशीय पशु दम भी तोड़ चुके हैं जबकि कर ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, गरमपानी: बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट तथा तल्लाकोट गांव में संक्रामक लंपी बीमारी ने एक बार फिर पांव पसार लिया है। दो पशुपालको के गोवंशीय पशु दम भी तोड़ चुके हैं जबकि करीब बीस से ज्यादा पशुपालको के पशु बीमार है। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी ने पशुओं को उपचार उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। पशु चिकित्साधिकारी डा.नेहा चौधरी के अनुसार गांव में शिविर लगाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
लंपी बीमारी ने फिर पसारा पांव
लंबे समय तक शांत रहने के बाद अब लंपी बीमारी ने एक बार फिर पांव पसार लिए हैं। बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट व तल्लाकोट गांव में लगभग बीस से ज्यादा पशुपालकों के पशु बीमार हैं। पशुपालकों के अनुसार मवेशियों ने खाना छोड़ दिया है पेट फूलने लगा है तथा पूरे शरीर में दाने भी उभर आए हैं।
दो मवेशियों ने गंवाई जान
बीमारी की चपेट में आने से तल्लाकोट गांव के पशुपालक विक्रम सिंह तथा बादरकोट गांव के चंदन सिंह के मवेशी दम भी तोड़ चुके हैं। पशुओं के बीमार होने से पशुपालक भी चिंतित हैं। पूर्व में मवेशियों को टीकाकरण कराए जाने के बावजूद पशुओं के लंपी बिमारी की चपेट में आने से पशुपालक हैरत में हैं। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दे मवेशियों के उपचार की मांग उठाई है।
पशु चिकित्साधिकारी डा. नेहा चौधरी के अनुसार, जल्द तल्लाकोट व बादरकोट गांव में शिविर लगाकर पशुओं को उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से विशेष अहतियात बरतने का भी आह्वान किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।