Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : भीड़ कम करने को हल्‍द्वानी के अस्‍पतालों में टाले गए 300 से अधिक ऑपरेशन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2020 11:09 AM (IST)

    कोरोना वायरस के खौफ का असर ऑपरेशन पर भी पड़ चुका है। बेस अस्पताल व एसटीएच में अब सभी ऑपरेशन टाल दिए हैं। केवल इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जा रहे हैं।

    coronavirus : भीड़ कम करने को हल्‍द्वानी के अस्‍पतालों में टाले गए 300 से अधिक ऑपरेशन

    हल्द्वानीए जेएनएन : कोरोना वायरस के खौफ का असर ऑपरेशन पर भी पड़ चुका है। बेस अस्पताल व एसटीएच में अब सभी ऑपरेशन टाल दिए हैं। केवल इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अभी तक यहां एक दिन में 15 से 20 और एसटीएच 70 से ज्यादा ऑपरेशन हुआ करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस अस्पताल की स्थिति

    बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में ही एक बार में 20 से ज्यादा ऑपरेशन हुआ करते थे। अब यह संख्या एक-दो तक रह गई है। आगे 10 दिनों तक के 70 से ज्यादा ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं। सर्जरी विभाग में भी 40 और हड्डी रोग विभाग में भी करीब 30 ऑपरेशन बाद में करने के लिए मरीजों को बोल दिया गया है।

    एसटीएच में भी यही हाल

    कुमाऊं का सबसे बड़ा डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी सर्जरी, ईएनटी, नेत्र, स्त्री एवं प्रसूति विभाग से संबंधित प्रतिदिन 70 से ज्यादा ऑपरेशन हुआ करते थे। इसमें से तमाम ऐसे ऑपरेशन टाल दिए गए हैं, जिन्हें बाद में भी किया जा सकता है। ऐसे में दूर-दराज से पहुंचे मरीज और तीमारदार परेशान हो गए हैं।

    आइएमए जारी करेगा पंफलेट

    आइएमए महासिचव डॉ. पुनीत अग्रवाल ने कहा कि रॉड निकालना हो, फिर ऐसे मामले, जिनके ऑपरेशन 10 दिन बाद भी हो सकते हैं, ऐसे मरीजों को बाद में आने को कह दिया जा रहा है। अस्पतालों में भीड़भाड़ को कम करने के ऐसा किया जा रहा है। लोगों की जागरूकता के लिए पंफलेट भी जारी किया जाएगा। डॉ. हरीश लाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, बेस अस्पताल ने बताया कि अस्पताल में भी कम से कम लोग पहुंचें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हीं मरीजों को दोबारा बुलाया जा रहा है, जिनकी इमरजेंसी है। सभी लोगों से अनुरोध है कि अस्पताल में भीड़ न लगाएं। एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहे।

    यह भी पढ़ें : पंतजलि आयुर्विज्ञान संस्थान को फिर झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की विशेष अपील

    यह भी पढ़ें :  नैनीताल में हर तरह की पर्यटन गतिविधियां 31 मार्च तक बंद, नदियों में खनन भी रोका गया