किच्छा में दुकान से 15 लाख के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर nainital news
चोरो ने किच्चा लालपुर में निहारिका कम्युनिकेशन का ताला तोड़ 15 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने मौके पर पहुच जांच शुरू कर दी। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है।
किच्छा (ऊधमसिंहनगर) जेएनएन : चोरो ने किच्चा, लालपुर में निहारिका कम्युनिकेशन का ताला तोड़ 15 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने मौके पर पहुच जांच शुरू कर दी। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है। बता दें कि ऊधमसिंहनगर जिले में पहले भी मोबाइल की दुकानों में सेंध लगा चुके हैं।
शनिवार रात दुकान स्वामी मनीष गुम्बर अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। दुकान के ऊपर ही उसका घर है। तड़के पांच बजे चौकीदार ने उनको चोरी की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और कट्टे में स्मार्ट फ़ोन उसमें भरकर उठा गए। चोरों की संख्या चार थी और उनकी सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस चोरों को चिनिहित कर उनकी तलाश में जुट गई है। मनीष गुम्बर के मुताबिक चोर 15 लाख रुपये कीमत के 70 स्मार्ट फ़ोन ले गए। सस्ते मोबाइल को उनके द्वारा हाथ भी नहीं लगाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।