Haldwani: घर से ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग, पहुंच गई अलीगढ़; बनाई अपहरण की कहानी
हल्द्वानी की एक 16 वर्षीय नाबालिग ट्यूशन के बहाने अलीगढ़ में अपने दोस्त से मिलने चली गई। जब उसे अपनी मां की याद आई, तो उसने अपहरण की झूठी कहानी बनाई और पुलिस को इमरजेंसी कॉल किया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद किया। जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अलीगढ़ के एक लड़के से हुई थी। अब उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

16 साल की नाबालिग दोस्त से मिलने अलीगढ़ पहुंच गई। Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। घर से ट्यूशन के बहाने निकली 16 साल की नाबालिग दोस्त से मिलने अलीगढ़ पहुंच गई। इसके बाद जब मां की याद आई तो उसने अपहरण की कहानी गढ़ दी। अलीगढ़ से ही नाबालिग ने मोबाइल से इमरजेंसी काल का इस्तेमाल कर पुलिस को बुला लिया और बताया कि उसका कोई अपहरण करके यहां ले आया था।
हल्द्वानी क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी 20 नवंबर की सुबह ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकल गई। जब शाम तक किशोरी का फोन नहीं लगा और घर नहीं पहुंची तो मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। इधर, अलीगढ़ पुलिस ने जिले की पुलिस से संपर्क कर किशोरी को हल्द्वानी पहुंचा दिया।
पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी में किशोरी को बाल कल्याण समिति(सीडब्ल्यूसी) में पेश किया गया। जहां काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने अपने अपहरण की कहानी गढ़ी। फिर जब दोबारा किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि इंस्टाग्राम में एक अलीगढ़ के किशोर से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह 20 नवंबर को उससे मिलने अलीगढ़ पहुंच गई थी। जहां दोनों साथ रहे।
उसके बाद जब उसे अगले दिन घर की याद आई तो उसने पुलिस से अपहरण होने की बात कही। किशोरी के पिता नहीं है। वह अपनी मां के साथ ही रहती है। किशोरी जिस युवक से मिलने गई थी वह भी नाबालिग है। किशोरी को अब जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि हल्द्वानी की 16 वर्षीय किशोरी सकुशल बरामद कर ली गई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।