Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरायम की दुनिया में नाबालिग कदम, जा रहे नशे की गिरफ्त में

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 06:52 PM (IST)

    पेशेवर अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस अब अपराध की दुनिया में मासूम कदमों की आहट से परेशान है।

    जरायम की दुनिया में नाबालिग कदम, जा रहे नशे की गिरफ्त में

    हल्द्वानी, जेएनएन : पेशेवर अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस अब अपराध की दुनिया में मासूम कदमों के पड़ने से परेशान है। पिछले तीन माह में आठ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें चोरी, चेन स्नेचिंग व अन्य छुटमुट घटनाओं में नाबालिग भी शामिल थे।
    दरअसल, नशे की लत व आधुनिकता की चकाचौंध में महंगे शौक पूरा करने के लिए किशोर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। क्राइम की दृष्टि से कम संवेदनशील माने जाने वाले हल्द्वानी में इस तरह का ट्रेंड शुरू होना भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा। हालांकि इसे रोकने में पुलिस से ज्यादा भूमिका परिजनों की है। इन पांच केसों को पढि़ए और सबक ली‍जिए...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस एक
    ताला तोड़ पार किए जेवर इंदिरानगर ठोकर निवासी बैग कारोबारी शमसाद के घर से बुधवार दोपहर हजारों के जेवरात ताला तोड़ कर पार कर दिए गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 14 साल के एक किशोर को पकड़कर उसके पास से सारा सामान बरामद कर लिया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने महंगे शौक पूरा करने को चोरी की घटना को अंजाम दिया।

    केस दो
    बैट्री चोरी में पकड़े दो नाबालिग बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बैट्री चोर गिरोह के चार सदस्यों को मय माल के साथ गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान दो आरोपित नाबालिग निकले। नशे की चपेट में आकर दोनों इस धंधे में उतरे थे।

    केस तीन
    घर के बाहर खड़ी स्कूटी उड़ाई दो माह पूर्व भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र से एक स्कूटी पार हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो स्कूल में पढ़ने वाले दो किशोर वाहन समेत पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि अच्छे घरों से ताल्लुकात रखने वाले दोनों बच्चे स्मैक के आदी हैं।

    केस चार
    चेन स्नेचर बना किशोर पिछले दिनों चेन स्नेचर गिरोह ने जमकर आतंक मचाया था, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया था। हालांकि पूछताछ के दौरान एक आरोपित के नाबलिग निकलने पर पुलिस भी चौंकी। क्योंकि वह हर घटना में शामिल था।

    केस पांच
    दूध-सिलेंडर सब गायब किया रामपुर रोड पर स्थित दुकानों से बीच में दूध व सिलेंडर गायब होने की कई घटनाएं हुई, जिसके बाद दुकानदारों ने दो नाबालिगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि परिजनों के माफीनामा मांगने पर मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।

    बाल सुधार गृह भेजा गया किशोर को
    कोतवाल निदेश महंत ने बताया क‍ि बैग कारोबारी के घर चोरी करने वाले किशोर को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा गया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

    हर माह दस किशोर पहुंच रहे नशा मुक्ति केंद्र
    लामाचौड़ स्थित मानस नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक गणेश मेवाड़ी ने बताया कि 14-30 साल उम्र के हर माह 30-35 नशेड़ी सेंटर में उपचार को भर्ती हो रहे हैं। इनमें नाबालिगों की संख्या कम से कम दस होती है। स्मैक की लत छुड़ाने के लिए परिजन इन्हें यहां भर्ती करा रहे हैं।

    परिजन इस बात का ध्यान रखें

    • बच्चों की हर गतिविधि पर नजर बनाएं रखें
    • उनके द्वारा पैसों या अन्य चीजों को लेकर की जा रही डिमांड की वजह पूछें
    • संगति का असर बच्चों पर तेजी से पड़ता है। लिहाजा उसके दोस्तों का प्रोफाइल जानें
    • नशे के शुरुआती स्टेज में बच्चा अक्सर गुमसुम रहता है। परिजनों को उसके व्यवहार पर नजर रखनी चाहिए
    • आक्रामक व चिड़चिड़ेपन की प्रवृत्ति बच्चे को गलत राह पर धकेलती है। ऐसे लक्षण मिलने पर तुरंत मनोवैज्ञानिक की सलाह लें

    यह भी पढ़ें : क्लीनिक संचालक डॉक्टरों की क्षमता परीक्षा आयोजित करने का मामला हाई कोर्ट पहुंचा
    यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति घोटाला मामले की जांच एसआईटी चीफ के मंजूनाथ ही करेंगे