Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital: तिब्बती बाजार की विश्व स्तर है पहचान, पलायन से नहीं पड़ेगा अस्तित्व पर असर; स्थानीय के साथ पर्यटकों की भी पसंद

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 04:31 PM (IST)

    तिब्बती समुदाय आधी सदी से भी ज्यादा समय से नैनीताल में शांतिप्रिय ढंग से यहां गुजर बसर कर रहा है। यह समुदाय नैनीताल की पहचान का हिस्सेदार भी है। यहां ...और पढ़ें

    Hero Image
    पलायन से नहीं पड़ेगा तिब्बती बाजार के अस्तित्व पर असर

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। तिब्बती समुदाय आधी सदी से भी ज्यादा समय से नैनीताल में शांतिप्रिय ढंग से यहां गुजर बसर कर रहा है। यह समुदाय नैनीताल की पहचान का हिस्सेदार भी है। यहां की खास पहचान के साथ ही पर्यटकों की पसंद भी रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह से नैनीताल की संस्कृति के साथ मिल जुलकर रह रहे हैं, वो बाहर से आ के बसावट कर रहे लोगों के लिए प्रेरणादायक है। साथ ही तिब्बती बाजार की पहचान विश्व स्तर तक है। आने वाले पर्यटकों को उचित दामों में नवीनतम चीजें उपलब्ध कराने की वजह से तिब्बती बाजार स्थानीय लोगों की भी पहली पसंद है। 

    तिब्बती मार्केट एसोसिएशन के सचिव यीसी थुप्तैन के अनुसार, तिब्बती समुदाय के कुछ परिवारों के पलायन से तिब्बती बाजार के अस्तित्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जितनी दुकानें हैं, उससे अधिक परिवार यहां रह रहे हैं। कुछ परिवारों के पास दो-तीन दुकानें भी हैं, जो लोग फुटपाथ पर कारोबार कर रहे थे, उनमें से अधिक लोग ही अन्यत्र गए।

    नैनीताल बाजार विशेषज्ञ रुचिर साह के अनुसार, अगर तिब्बती समुदाय का कारोबार या अन्य वजहों से पलायन हो रहा है तो यह चिंताजनक है। साथ ही यह शहर की अर्थव्यवस्था के लिए भी हितकर नहीं होगा। तिब्बती बाजार नैनीताल के सोनम मोमोज पर मोमो को देश में लोकप्रिय करने में खास योगदान है।

    यह भी पढ़ें - New Year 2024: नए साल के जश्न को टिहरी झील किनारे हट्स व होम स्टे बुक, पहाड़ी कल्चर में मनाया जाएगा जश्न; ये खास तैयारियां

    यह भी पढ़ें - New Tehri: टिहरी झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग का खूबसूरत नजारा, इसे हब बनाने की है तैयारी; लोग ले रहे प्रशिक्षण