Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख और कार के लिए विवाहिता को निकाला, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2020 06:43 PM (IST)

    दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ केस ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच लाख और कार के लिए विवाहिता को निकाला, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

    रुद्रपुर, जेएनएन : दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी मंजू विश्वास ने बताया कि 22 अप्रैल 2016 को उसका विवाह ईबी कालोनी, खन्ना मिल, डालीगंज, निराला नगर, लखनऊ निवासी चंदन कुमार से हुआ था। विवाह में उसके मायके वालों ने खूब दहेज दिया। विवाह के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए पति चंदन कुमार, सास कनकलता, जेठ संजय विश्वास और जेठानी अनुश्री विश्वास उसका उत्पीडऩ करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने मायके में पुत्र को जन्म दिया। पुत्र तीन माह का हुआ तो वह परिजनों के साथ ससुराल गई। जहां पर ससुरालियों ने दहेज में पांच लाख व कार की मांग की। उसके पिता ने ससुरालियों को समझाया तो वह अभद्रता करने लगे। बाद में पति समेत अन्य ससुराली उसके पुत्र को दूध के लिए तरसाने लगे। 27  सितंबर 2019 को पति, सास, जेठ और जेठानी ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

    चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    दहेज के लिए महिला से मारपीट कर दी गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रम्पुरा निवासी आशा देवी ने बताया कि उसने पुत्री का विवाह बदायूं, गुरयारी दत्तेरी निवासी शीशपाल से 9 साल पहले किया था। इस बीच उसके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन शीशपाल, उसके पिता बाबूराम, मां नत्थो और देवर नन्हे दहेज के लिए उससे मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी। आशा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ मारपीट कर कराया गर्भपात, दूसरी शादी कर घर से पत्‍नी को निकाला

    यह भी पढ़ें : चंपावत तहसीलदार के केयर टेकर को युवकों ने बंधक बनाकर की छेड़छाड़