Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत तहसीलदार के केयर टेकर को युवकों ने बंधक बनाकर की छेड़छाड़ nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2020 12:28 PM (IST)

    सदर तहसीलदार की केयर टेकर को बंधक बनाकर कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। केयर टेकर ने तीन युवकों पर आरोप लगाया है।

    चंपावत तहसीलदार के केयर टेकर को युवकों ने बंधक बनाकर की छेड़छाड़ nainital news

    चम्पावत, जेएनएन : सदर तहसीलदार की केयर टेकर को बंधक बनाकर कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। केयर टेकर ने तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अंदेशा है कि यह कृत्‍य नशेडिय़ों द्वारा किया गया होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत में सदर तहसीलदार का आवास नागनाथ मंदिर के पास है। घटना शनिवार दोपहर की है। दोपहर में तहसीलदार की केयर टेकर घर में अकेली थी। आरोप है कि घर में तीन युवक नशे की हालत में अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। चीखने पर युवक वहां से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद तहसीलदार वहां पहुंचीं तो केयर टेकर बंधक बनी हुई थी। उन्‍होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुपचुप तरीके से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। जांच इतनी गुपचुप तरीके से हुई कि आम जनता तो छोड़ मीडिया को भी भनक तक नहीं लगी। देर रात्रि पुलिस ने केयर टेकर को मेडिकल कराया। केयर टेकर की ओर से तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अज्ञात युवकों के खिलाफ 354, 376 घ, 452 आइपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक युवकों की शिनाख्त नहीं हुई है। घटना से केयर टेकर बुरी तरह से भयभीत है।

    यह भी पढ़ें : सगे भाई की हत्या कर घर में शव दफनाने के अभियुक्‍त को उम्र कैद की सजा 

    यह भी पढ़ें : एंबुलेंस चालक ने नशे में साजू को खाई में दे दिया था धक्‍का, जानिए क्‍या था पूरा मामला