Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिसिन मैन मनीष पंत ने गीत के जरिये बयां किया कोरोना योद्धाओं जज्बा Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 12:02 PM (IST)

    मेडिसिन मैन के नाम से जाने वाले मनीष पंत अब अपने गाने को लेकर सुर्खियों में है। मेरा इंडिया नाम से यू-ट्यूब पर अपलोड किए गाने पर कोरोना योद्धाओं के काम और जज्बे को दिखाया गया है।

    मेडिसिन मैन मनीष पंत ने गीत के जरिये बयां किया कोरोना योद्धाओं जज्बा Nainital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : पुलिस महकमे में मेडिसिन मैन के नाम से जाने वाले मनीष पंत अब अपने गाने को लेकर सुर्खियों में है। मेरा इंडिया नाम से यू-ट्यूब पर अपलोड किए गाने पर कोरोना योद्धाओं के काम और जज्बे को दिखाया गया है। इसके अलावा भारतीय सेना के वीर जवानों का शौर्य भी देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में फायर विभाग में तैनात मनीष पंत लॉकडाउन के दौरान खासा चर्चाओं में आए थे। तब उन्होंने अपने प्रयासों से अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली व दून में रहने वाले सौ लोगों तक इमरजेंसी में दवा पहुंचाई थी। जिसके बाद विभाग के लोगों ने उन्हें मेडिसिन मैन के नाम दे दिया।

     

    सोशल मीडिया के जरिये जब बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शुमार विद्युत जामवाल को मनीष के इन कामों के बारे में पता चला तो उन्होंने बकायदा वीडियो जारी कर उत्साह भी बढ़ाया। साथ ही उन्हें लॉकडाउन का सुपरहीरो और हनुमान भी बताया। महज फेसबुक के जरिये अभियान चलाकर मनीष ने लोगों के दरवाजे तक दवा को पहुंचाया था।

     

    वहीं, अब कोविड 19 की जंग में फ्रंट लाइन में डटे योद्धाओं डॉक्टर, पुलिस, पर्यावरण मित्र का उत्साह बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने गाना गाने के साथ अभिनय भी किया है। मनीष के बड़े भाई सुनील पंत भी खाकी का हिस्सा है। फिलहाल सुनील टिहरी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।