Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रचार थमने के बाद आज घर-घर दस्‍तक देंगे प्रत्‍याशी, कल बैलेट बॉक्स में बंद होगा भविष्य

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 07:53 PM (IST)

    कुमाऊं की 37 नगर निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों ने रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया।

    प्रचार थमने के बाद आज घर-घर दस्‍तक देंगे प्रत्‍याशी, कल बैलेट बॉक्स में बंद होगा भविष्य

    हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं की 37 नगर निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों ने रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया। आज प्रत्‍श्याशी घर-घर जाकर वोट मागेंगे। अब इनका राजनीतिक भविष्य रविवार को बैलेट बॉक्स में बंद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं की हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर नगर निगम को सर्वाधिक हॉट सीट में गिना जाता है। तीनों सीटों पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं। भाजपा, कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों के लिए ये प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई हैं। लिहाजा, प्रचार के आखिरी दिन प्रमुख राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत दिखाने का प्रयास किया। हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने जीत की रणनीति तय की और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के समर्थन में रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र रौतेला के समर्थन में चुनाव प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक बंशीधर भगत समेत तमाम नेताओं ने रोड शो में शामिल होकर ताकत दिखाई।

    रुद्रपुर में भाजपा नेता संगीत सोम, विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामपाल के समर्थन में रोड शो किया। कांग्रेस प्रत्याशी नंद लाल के समर्थन में तिलक राज बेहड़ समेत अन्य नेताओं ने ताकत दिखाई। काशीपुर में मंत्री रेखा आर्या ने भाजपा प्रत्याशी ऊषा चौधरी, पूर्व सांसद केसी बाबा ने कांगे्रस प्रत्याशी मुक्ता सिंह के समर्थन में भीड़ जुटाकर माहौल बनाने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें : प्रत्याशियों में जोश, मतदाता खामोश, पार्षद से लेकर मेयर तक कहीं नहीं एकतरफा लहर