Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में दो मंजिले होम स्टे में कमरे के बाहर आया गुलदार, पर्यटकों में मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:04 PM (IST)

    Leopard in Homestay रामनगर के छोई गांव में एक दो मंजिला होम स्टे में रात के समय एक गुलदार घुस आया। गुलदार को देखकर पर्यटक दहशत में आ गए। गुलदार कुत्ते ...और पढ़ें

    Hero Image
    Leopard in Homestay: होमस्टे के भीतर कमरे के बाहर खड़ा गुलदार। सौजन्य : डा देवी दत्त दानी

    जासं, रामनगर । Leopard in Homestay : वन्य जीव बाहुल क्षेत्र रामनगर में ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों की आवाजाही आबादी में भी होने लगी है। यही वजह है कि छोई गांव में गुलदार की आवाजाही से दहशत बनी हुई है। वहीं यह मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार कुत्ते के शिकार के लिए होमस्‍टे में जा घुसा

    छोई में घर के आंगन से कुत्ते को खींचकर ले जाने की घटना के बाद ताजा मामला सामने आया है। जहां रात में गुलदार कुत्ते के शिकार के लिए छोई गांव में बने पर्यटकों के एक होम स्टे में आ घुसा। बंद होम स्टे में कमरे के बाहर रात में गुलदार देख पर्यटकों में हड़कंप मच गया।

    यह भी पढ़ें - उत्‍तराखंड की इस रोपवे परियोजना को झटका, देरी के कारण कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद

    सीढ़ी के रास्ते दो मंजिले होम स्टे में पहुंचा गुलदार

    छोई गांव में भाजपा के जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष व काश्तकार डा. देवी दत्त दानी का होम स्टे है। शनिवार को होम स्टे के बाहर ताला लगाकर वहां मौजूद पर्यटक कमरे के भीतर हो गए। होम स्टे में एक कमरे में कुत्ता भी रखा है। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि 12 बजे गुलदार सीढ़ी के रास्ते दो मंजिले होम स्टे में पहुंच गया। गुलदार को देख कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा।

    रात भर लोग गुलदार की दहशत में रहे

    कुत्ते का शोर होने पर लोग जागे उन्होंने लाइट खोलकर देखा तो बाहर गुलदार मंडराता नजर आया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। रात भर लोग गुलदार की दहशत में रहे। होम स्टे मालिक डा. दानी ने बताया कि गुलदार अक्सर बगीचे में आता ही रहता है। लेकिन पहली बार ऊंची दीवार फांदकर छत पर आ गया।

    यह भी पढ़ें - नैनीताल पर मंडरा रहा खतरा! सैलानियों की बढ़ती भीड़ बनी वजह, पड़ सकती हैं दरारें

    सीसीटीवी में कैद हुई गुलदार की वीडियो

    गुलदार या तो दस फीट दीवार फांदकर या फिर होम स्टे के बगल में लगे पेड़ के सहारे चढ़कर छत पर पहुंचा था। डा. दानी ने बताया गुलदार के होम स्टे के भीतर आने से डर का माहौल बना हुआ है। गुलदार की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। वन विभाग को गुलदार को पिंजड़ा लगाकर पकड़ना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म - गर्मियां शुरू, उत्‍तराखंड की इस जगह घूमने को पर्यटकों में उत्साह; जून तक टैक्सी पैक