कोटाबाग में बनेगा एलईडी बल्ब का ग्रोथ सेंटर, जानें क्या होगा फायदा
कोटाबाग में एनआरएलएम के तहत कार्य कर रहे चार समूह अब व्यावसायिक रूप से एलईडी बल्ब का निर्माण करेंगे। इसके लिए शासन के निर्देश पर कोटाबाग में ग्रोथ सेंटर बनाया जाएगा।
संवाद सहयोगी, भीमताल : कोटाबाग में एनआरएलएम के तहत कार्य कर रहे चार समूह अब व्यावसायिक रूप से एलईडी बल्ब का निर्माण करेंगे। इसके लिए शासन के निर्देश पर कोटाबाग में ग्रोथ सेंटर बनाया जाएगा। इन सेंटर में निर्मित एलईडी बल्ब को सरकारी अनुदान में लगाई जा रही सोलर सिस्टम में लगाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोंगों को लाभ मिले।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, एक सोलर लाइट के भलीभांति बनने से लगने तक जिसमें बैटरी भी सम्मलित होती है, लगभग 20 से 22 हजार का खर्च आता है, जबकि इसके निर्माण में साढ़े आठ से लेकर नौ हजार की लागत आती है। ऐसे में समूहों को रोजगार और शासन के धन को बचाने के लिए समूहों के सहयोग से कोटाबाग में ग्रोथ सेंटर बनाने की योजना है। कोटाबाग में चार समूहों के 40 सदस्यों को पिछले वित्तीय वर्ष में वीएस एनर्जी के सहयोग से प्रशिक्षण भी मिल चुका है और वह अब खुद एलईडी बल्ब का निर्माण कर रहे हैं। सीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि ग्रोथ सेंटर को 16 फरवरी को समूहों और अधिकारियों की बैठक होगी।
इवेंट भी कराएंगे कोटाबाग के चार समूह
सीडीओ ने बताया कि समूह को सशक्त और मजबूत करने के लिए कोटाबाग के चार समूहों को इवेंट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद इस समूह को सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन में लगाया जाएगा, जिससे कम लागत के साथ ही सरकार अपनी मंशा के अनुरूप इवेंट कराएगी। बताया कि आने वाले समय में हल्द्वानी में सरस मेले का आयोजन भी इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त समूहों से कराने की योजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।