Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने Lakshya Sen से कहा, उस ताकत को पहचानो जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ करने का हौसला दिया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 11:37 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रवि‍वार को थॉमस कप (Thomas Cup) और उबर कप (Uber Cup) जीतने वाली बैटमिंटन टीम से रविवार को अपने आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ पर मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने शटलर लक्ष्‍य सेन से काफी बातें कीं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन ने याद रखा और बाल मिठाई लेकर आया।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : थॉमस कप (Thomas Cup)  और उबर कप (Uber Cup) जीतने वाली बैटमिंटन टीम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ पर मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए। थॉमस कप जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं देश की ओर से पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक-एक कर खिलाड़ियों से बातचीत की। थॉमस कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) से प्रधानमंत्री मोदी के बातचीत के अंश।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लक्ष्य सेन का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने फोन करके कहा था मैं तेरे से बाल मिठाई खाऊंगा। उसने याद रखा और वह बाल मिठाई लेकर आया।

    शटलर लक्ष्य सेन ने कहा यूथ ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद सबसे पहले आपसे मिला हूं आज दूसरी बार मिल रहा हूं। जब भी आपसे मिलता हूं तो मोटिवेटड फील करता हूं। खेल के दौरान भी आपका फोन कॉल आया। मैं यही चाहूंगा, मैं आपसे रोज मिलता रहूं, रोज मेडल जीता रहा हूं और आप के लिए बाल मिठाई लेकर आता रहूं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया कि मैच के दौरान तुम्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई था। तब लक्ष सेन ने कहा कि हां फूड पॉइजनिंग के कारण मैं दो दिन नहीं खेल पाया था। ग्रुप स्टेज के मैच में थोड़ा ठीक हुआ और खेला। एक मैच खेला एक में रेस्ट किया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कुछ भी खाने की आदत या कुछ और है?

    लक्ष्य सेन ने कहा एयरपोर्ट में कुछ गलत खा लिया था। जिस कारण यह फूड प्वाइजनिंग हो गयी थी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको देखकर छोटे छोटे बच्चों का भी मन होता है स्पोट्र्स में जाने का । आठ से 10 साल के बच्चों को क्या संदेश दोगे?

    लक्ष्य सेन ने कहा जो भी काम करो दिल से करो। अपना पूरा ध्यान उस पर ही फोकस करो।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ़ूड प्वाइजनिंग के दौरान शरीर के साथ मानसिक तकलीफ बहुत हुई होगी। कभी ध्यान से सोचना। खेल चलता हो, शरीर साथ ना देता हो। उस समय जो बैलेंस रखा होगा। कभी आराम से सोचना। वह कौन सी ताक़त और कौन सी ट्रेनिंग थी। तुम फूड प्वाइजनिंग, कमजोरी के बाद भी चैन से नहीं बैठे। तुम्हारे भीतर की उसी ताक़त ने यह सब करने दिया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य से कहा नटखटपन छोड़ो नहीं जिओ। यह जिंदगी की ताकत भी है, उसे जिओ।