श्रम मंत्री बोले, श्रमिकों के साथ खड़ी है सरकार, विभाग की योजनाओं का उठाएं लाभ
श्रम मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम विभाग प्रदेश के कामगार श्रमिकों के दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा है। योजनाओं का लाभ श्रमिकों को उठाना चाहिए।
रामनगर, जेएनएन : श्रम मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम विभाग प्रदेश के कामगार श्रमिकों के दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ श्रमिको से लेने का आहृवान किया।
श्रममंत्री ने रविवार को नगरपालिका ऑडिटोरियम हॉल में उत्तराखंड भवन के तहत श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत पात्र कामगारों व मनरेगा में नियोजित निर्माण श्रमिको के लिये कई योजनाऐं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बढ़ई, नल फिटिंग, बिजली फिटिंग, भवन निर्माण सहित अन्य मजदूरी करने वाले श्रमिकों को श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराकर विभाग से एक कार्ड प्राप्त करना होगा। इसके लिये श्रमिक को 180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा जो तीन साल तक मान्य होगा।
विभाग में पंजीकृत कामगार श्रमिकों को 15 दिन का विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें इसका मानदेय और किट प्रदान की जायेगी। महिला श्रमिकों के लिये भी दो माह का सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, अचार, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देते हुये दो माह में पांच हजार रूपये का मानदेय भी दिया जायेगा। इसके साथ ही विभाग में पंजीकरण श्रमिकों का बीमा किया जायेगा। जिसमें दुर्घटना के दौरान हुई मृत्यु पर पांच लाख रुपये तथा समान्य मृत्यु पर तीन लाख रूपये का मुआवजा परिजनो को दिया जायेगा।
इसके साथ ही पंजीकृत श्रमिको के बच्चो की पढ़ाई के लिये भी हर माह भत्ता दिया जायेगा तथा 60 साल के बाद उन्हें पेंशन भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभांरभ रामनगर से करना इसलिये जरूरी था क्योंकि यहा पर मजदूरों के बहुत ही कम पंजीकरण थे। वर्तमान में रामनगर में 1000 से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में है जबकि प्रदेश में दो लाख 60 हजार श्रमिको का पंजीकरण अभी तक हो चुका है। इसके साथ ही पंजींकरण श्रमिको व उनके परिजनों का प्रमुख अस्पतालों में निशुल्क उपचार भी विभाग द्वारा ही कराया जायेगा। कार्यक्रम में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी मौजूद श्रमिको से योजनाओ का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।