Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: कोसी नदी का एकाएक बहाव बढ़ने से दूसरे छोर में फंसी जिंदगी, बैराज से पानी छोड़ने से उफान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी के पास कोसी नदी में एक किशोर फंस गया। वह मालू के पत्ते तोड़ने गया था जब नदी का बहाव अचानक बढ़ गया। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और उसे सुरक्षित निकालने में सफल रहे। किशोर को ज्याडी क्षेत्र में बने पुल से सुरक्षित बाजार तक पहुंचाया गया। ग्रामीणों के प्रयास से किशोर की जान बच गई और सभी ने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    कोसी नदी पार फंसे किशोर को निकालने की कोशिश में जुटे ग्रामीण, युवक को सुरक्षित निकालने वाले ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, गरमपानी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में कोसी नदी पार कर मालू के पत्ते तोड़ने पहुंचे किशोर की जिंदगी खतरे में पड़ गई। एकाएक कोसी नदी के उफान में आने से किशोर नदी के दूसरे छोर में फंस गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंचे छड़ा गांव के ग्रामीण ने युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया पर उफान तेज होने से सफलता नहीं मिली कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण किशोर को ज्याडी क्षेत्र में बनी पुल से सुरक्षित हाईवे तक पहुंचाने में सफल हुए। किशोर की जान बचाने पर क्षेत्रवासियों ने ग्रामीणों की सराहना की।

    सोमवार को बरसीमा, अल्मोड़ा निवासी आर्यन सिंगोड़ी मिठाई में इस्तेमाल होने वाले मालू के पत्ते तोड़ने को जौरासी क्षेत्र में पहुंचा। कोसी नदी को पार करने के बाद वह पत्ते तोड़ने लगा की तभी एकाएक कोसी नदी का बहाव तेज हो गया।

    नदी के दूसरे छोर में फंसने से आर्यन ने हो हल्ला कर मदद की गुहार लगाई। लोहाली निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने किशोर को मुश्किल में देख छड़ा बाजार के व्यापारी विरेंद्र बिष्ट को सूचना दी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

    विरेन्द्र बगैर समय गवांए चमड़ियां, लोहाली व छड़ा गांव के नंदन सिंह, प्रकाश चंद्र, ललित दानी, प्रियांशु नेगी, गोधन नेगी, प्रताप बिष्ट, विजय बिष्ट, दीपक फर्त्याल, राजन मोर्या को लेकर मौके पर पहुंचे। 

    किशोर को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरु किया गया पर लगातार उफान तेज होने से सभी को कदम पीछे खिंचने पड़े। अल्मोड़ा स्थित कोसी बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से नदी का बहाव बढ़ने का अंदेशा जताया गया। 

    ग्रामीणों ने किशोर को कड़ी निगरानी व विशेष दिशा निर्देशों से बामुश्किल ज्याडी क्षेत्र तक पहुंचाया जहां से सुरक्षित बाजार तक लाया गया। किशोर के सुरक्षित वापस आने से लोगों ने राहत की सांस ली। किशोर व स्थानीय लोगो ने छडा व चमड़ियां व लोहाली के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।