Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंडी फिल्म जुगनू में नजर आएंगी रुद्रपुर की कविता, अयोध्या की रामलीला में सीता का अभिनय कर पाई थी प्रशंसा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 07:30 PM (IST)

    कविता (Kavita Joshi) ने बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद वह अपने घर चली गई थीं। जब उन्हें अयोध्या की रामलीला की जानकारी मिली तो वे निर्देशक ...और पढ़ें

    स्कूली दिनों से मंच पर उतरने को आतुर रहीं कविता ने रंगमंच के बाद मुंबई में पहचान बनाई।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : आशा, गीता, विकास की बहू आदि हरियाणवी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री कविता जोशी (Haryanvi actress Kavita Joshi) उत्तराखंडी फिल्म जुगनू में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। योगी फिल्म इंटरटेनमेंट मीडिया के बैनर तले बनने वाली फिल्म की शूटिंग जल्द ही होने वाली है। इस फिल्म को लेकर कविता काफी उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 हरियाणवी फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय

    गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचीं कविता ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन हैं। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के लालपुर की रहने वालीं कविता ने 35 हरियाणवी फिल्मों में अभिनय किया है। स्कूली दिनों से मंच पर उतरने को आतुर रहीं कविता ने रंगमंच के बाद मुंबई में पहचान बनाई।

    2020 में अयोध्या की रामलीला में बनी थीं सीता

    शुरुआती दिनों में कविता ने उत्तराखंडी वीडियो गीतों में भी अभिनय किया। देहाती व हरियाणवी फिल्मों में उत्तर कुमार के साथ कविता की जोड़ी को काफी सराहना मिली। 2020 में अयोध्या की रामलीला में सीता (Sita in Ramlila of Ayodhya) का अभिनय करते हुए भी कविता नजर आई थीं।

    बनाना चाहती हैं उत्तराखंडी फिल्म

    निर्माता-निर्देशक विक्की योगी के साथ कविता ने गुरुवार को नई फिल्म को लेकर चर्चा की। कविता भविष्य में बतौर निर्माता उत्तराखंडी फिल्म बनाना चाहती हैं। कविता ने बताया कि मां जानकी जोशी, भाई विनीत का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है।

    ऐसे मिला था सीता का किरदार

    2020 में अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली कविता के इस किरदार को पाने का किस्सा भी रोचक है। कविता ने बताया कि उनका पूरा परिवार रुद्रपुर में रहता है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद वह अपने घर चली गई थीं।

    • इस दौरान फिल्मों की शूटिंग भी बंद थी। जब उन्हें अयोध्या की रामलीला की जानकारी मिली तो वे निर्देशक प्रवेश कुमार से मिलीं।
    • हालांकि तब तक उन्हें नहीं पता था कि वे किस किरदार के लिए मिलने जा रही हैं। जैसे ही निर्देशक ने उन्हेंं देखा और सीता की भूमिका के लिए फाइनल कर दिया।
    • माता सीता के किरदार के लिए उन्‍होंने करीब तीन महीने रिहर्सल करना पड़ा था।