रेल यात्री ध्यान दें, काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिन रहेगी निरस्त, दिन देखकर ही करें सफर
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड के शुरू होते ही कोहरा समस्या खड़ी करने लगता है। आगामी माहों में पड़ने वाले घने कोहरे से ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आएगी। ऐसे में अधिकारियों ने एहतियातन पहले ही ट्रेन के संचालन को रोकने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। लालकुआं, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर के रास्ते काठगोदाम से हावड़ा तक चलने वाली बाघ एक्सप्रेस (Bagh Express) दिसंबर से फरवरी तक 13 दिन निरस्त रहेगी। ट्रेन निरस्त होने का कारण इन 13 दिन घना कोहरा छाए रहना बताया गया है।
कोहरे के कारण रद किया जा रहा संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड के शुरू होते ही कोहरा समस्या खड़ी करने लगता है। आगामी माहों में पड़ने वाले घने कोहरे से ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आएगी। ऐसे में अधिकारियों ने एहतियातन पहले ही काठगोदाम-हावड़ा ट्रेन (Kathgodam-Howrah Express) जो बाघ एक्सप्रेस ((Bagh Express)) कहलाती है, के संचालन को रोकने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दिसंबर में चार दिन, जनवरी में पांच और फरवरी में चार दिन ट्रेन रद रहेगी।
अप-डाउन ट्रेन देखें कब - कब रहेगी रद
काठगोदाम से इस दिन नहीं जाएगी ट्रेन
- पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13020 दिसंबर महीने में 6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर व 25 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- इसके अलावा जनवरी महीने में पांच दिन ट्रेन निरस्त रहेंगी। ये दिन हैं- 3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी व 31 जनवरी।
- फरवरी में 7 फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी व 28 फरवरी को ट्रेन निरस्त रहेगी।
हावड़ा से इस दिन नहीं आएगी ट्रेन
- वहीं, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13019 दिसंबर में 4 दिसंबर, 11 दिसंबर, 18 दिसंबर व 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- जबकि जनवरी में 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 23 जनवरी व 29 जनवरी को भी ट्रेन निरस्त रहेगी।
- फरवरी में यही ट्रेन 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी व 26 फरवरी को ट्रेन निरस्त रहेगी। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें :
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।