Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर पुलिस ने 15 किलो गांजे के साथ तीन युवकाें किया गिरफ्तार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Nov 2019 07:15 PM (IST)

    आइटीआइ थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब व15 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब पचास हजार बताई जा रही है।

    काशीपुर पुलिस ने 15 किलो गांजे के साथ तीन युवकाें किया गिरफ्तार nainital news

    काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर की आइटीआइ थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब व15 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब पचास हजार बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ थाने में तैनात कांस्टेबल उमेश तोम्कयाल व कुंदन भौर्याल अपनी निजी कार से शनिवार को श्यामपुरम पुलिया से चैती चौराहा होते हुए खोखरा मंदिर से प्रकाश सिटी को आने वाले रास्ते पर रेलवे फाटक के पास से गश्त करके आ रहे थे। तभी उन्होंंने प्रकाश सिटी के पास खड़कपुर देवीपुरा नहर पुलिया के पास बुलट यूके18के-3728 को रोका। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनके पास सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक का बैलेंस बिगडऩे पर कट्टा जमीन पर गिर गया। सिपाहियों ने देखा कि कट्टे में गांजा भरा हुआ है। पूछताछ में बाइक सवार युवकों ने अपना नाम गजेंद्र कुमार पुत्र मनोज कुमार व मोहित कुमार पुत्र सागर निवासीगण आलमपुरी, स्योहारा, बिजनौर बताया। दोनों आरोपित वर्तमान में ग्राम खड़कपुर देवीपुरा में रहते हैं। इसी बीच पुलिया पर खड़ा एक अन्य युवक एक कट्टा लेकर पैदल ही प्रकाश सिटी की ओर जाने लगा। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। जांच में पता चला कि उक्त कट्टे में भी गांजा भरा है। तीसरे आरोपित ने अपना नाम कृपाल सिंह पुत्र स्व. भगवान दास निवासी रतपुरा, थाना ठाकुराद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। वह हाल में शकंरपुरी में रहता है। पुलिस तीनों को बुलट व गांजे से भरे दो कट्टों के साथ आइटीआइ थाने ले आई। एसओ आइटीआइ कुलदीप ङ्क्षसह अधिकारी ने बताया कि बरामद गांजा करीब 15 किलो है। पुलिस ने एसआइ कौशल भाकुनी की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ नारको एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में मोनार्ड विवि के चार संस्थापकों को जमानत नहीं 

    यह भी पढ़ें : दूल्‍हन को लेकर लौट रहे दूल्‍हे की कार पर पथराव, कई बाराती घायल