Kainchi Dham आ रहे हैं तो इस बात का रखना होगा ध्यान, एक किमी दायरे में एसडीआरएफ-एनडीआरएफ तैनात
Kainchi Dham Mela 2024 बाबा नीब करौरी महाराज के पावन कैंची धाम में शनिवार को मेला लगा है। पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि वह दर्शन के लिए कैंची धाम आएं लेकिन मंदिर परिसर में रील न बनाएं। वहीं वन विभाग की ओर से कैंची मेला को देखते हुए एसडीओ के नेतृत्व में टीमें 16 जून तक जंगल की आग की घटनाओं पर नियंत्रण को तैनात रहेंगी।

जासं, हल्द्वानी : Kainchi Dham Mela 2024: बाबा नीब करौरी महाराज के पावन कैंची धाम में शनिवार को मेला लगा है। देश विदेश ने श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। इन सब के बीच पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि वह दर्शन के लिए कैंची धाम आएं, लेकिन मंदिर परिसर में रील न बनाएं। इसके अलावा न गंदगी करें और न धूमपान।
नैनीताल पुलिस ने इसका मीम्स बनाकर इंटरनेट मीडिया में साझा भी किया है। 10 घंटे में इस पोस्ट को 110 लोगों ने लाइक किया है। 26 शेयर हुए हैं। लोग कमेंट्स बाक्स में जय बाबा नीब करौरी लिखकर पुलिस के प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
एक किमी दायरे में एसडीआरएफ-एनडीआरएफ तैनात
अल्मोड़ा के बिनसर में जंगल की आग से चार की मौत व चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद जिले में प्रशासन के साथ ही वन विभाग अलर्ट हो गया है। वन विभाग की ओर से कैंची मेला को देखते हुए एसडीओ के नेतृत्व में टीमें 16 जून तक जंगल की आग की घटनाओं पर नियंत्रण को तैनात रहेंगी।
वहीं, प्रशासन की ओर से कैंची मेला क्षेत्र में जंगल की आग से निपटने के लिए पुलिस के साथ ही दमकल विभाग के साथ ही एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एडीएम पीआर चौहान ने बताया कि तापमान में बढ़ोत्तरी व आद्रता में अत्यंत कमी होने के कारण भवाली रेंज, नैनी रेंज एवं मनोरा रेंज अत्यंत संवदेनशील क्षेत्र है।
कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आएंगे। जंगल की आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कैंचीधाम मंदिर परिसर में दोनों ओर के एक किमी क्षेत्र के साथ ही निगलाट मार्ग के आसपास, हली-हरतपा मार्ग एवं कैंची धाम मंदिर से रातीघाट के मध्य राहत एवं बचाव कार्यों के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि विभागों के साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है।
टीमें अपने-अपने तैनाती स्थल पर राहत एवं बचाव उपकरण के साथ मौजूद रहेंगी। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के अनुसार कैंची मेला क्षेत्र के आसपास जंगल की आग के प्रभावी रोकथाम को एसडीओ नैनीताल एवं मुक्तेश्वर की टीमों का गठन किया गया है। मेला अवधि शुक्रवार से रविवार 16 जून तक टीमें तैनात रहेंगी।
एसडीओ व वन क्षेत्राधिकारी को आवश्यक संसाधन, उपकरण,फायर रेक, डांगरी, जूते टार्च,फायर सेफ्टी हेल्मेट, वाटर बाटल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। वन क्षेत्राधिकारी भवाली ट्रैक रूट पर चार मोबाइल क्रू स्टेशन की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे।
वाहन चालक के अतिरिक्त पांच फायर वाचर की भी तैनाती होगी। सेनिटोरियम से पेट्रोल पंप, रानीखेत रोड भवाली, ग्राम सभा सिरोड़ा पैदल मार्ग,मल्ला निगलाट महरा रेस्टोरेंट, प्लावर स्टोर तथा गैरखान पैदल मार्ग से फ्लावर स्टोर से किरोला रेस्टोरेंट के मार्ग के लिए एसडीओ राजकुमार जबकि किरौला रेस्टोरेंट, वन विश्रामगृह कैंची धाम, मंदिर प्रवेश द्वार, साई मन्दिर, हरतपा मोटर मार्ग के लिए एसडीओ हेम चंद्र गहतोड़ी की तैनाती की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।