Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल सीट से भाकपा माले नेता कैलाश पांडे वाम पार्टियों के साझा उम्मीदवार होंगे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Mar 2019 10:21 AM (IST)

    नैनीताल संसदीय सीट से भाकपा माले नेता कामरेड कैलाश पांडे वाम पार्टियों के साझा उम्मीदवार होंगे। टिहरी व पौड़ी सीट के उम्मीदवारों की घोषणा माकपा व भाकपा के राज्य सचिव शीघ्र करेंगे।

    नैनीताल सीट से भाकपा माले नेता कैलाश पांडे वाम पार्टियों के साझा उम्मीदवार होंगे

    लालकुआं, जेएनएन : नैनीताल संसदीय सीट से भाकपा माले नेता कामरेड कैलाश पांडे वाम पार्टियों के साझा उम्मीदवार होंगे। टिहरी सीट व पौड़ी सीट के उम्मीदवारों की घोषणा माकपा व भाकपा के राज्य सचिव शीघ्र करेंगे।

    भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने बिंदुखत्ता स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में माकपा, भाकपा व भाकपा माले तीन वामपंथी पार्टियां  लोकसभा चुनाव एक होकर लड़ेंगी। तीनों पार्टी राज्य की एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। भाकपा(माले) नैनीताल, माकपा टिहरी तथा भाकपा पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से उम्मीदवार उतारेंगी। कामरेड कैलाश पांडे जुझारू कार्यकर्ता हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र रहे हैं और उन्होंने उत्तराखंड के आर्थिक इतिहास पर पीएचडी की उपाधि ली है। कहा कि देश में लाल झंडे ने ही सांप्रदायिक-फांसीवाद के विरुद्ध जमीनी स्तर पर संघर्ष चलाया है। इसलिए इस चुनाव में भी लाल झंडा आमजन के बुनियादी सवालों के साथ 'युद्ध नहीं शांति चाहिए, हर हाथ को काम चाहिएÓ नारे को बुलंद करेगा और उन्माद और उत्पात की राजनीति का प्रबल विरोध करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकपा (माले) प्रत्याशी कैलाश पांडे ने कहा कि पिछले पांच सालों में कभी लगा ही नहीं कि नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से कोई जनप्रतिनिधि संसद में यहां का प्रतिनिधित्व करता है। निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने अपने कार्यकाल में वायदे के मुताबिक कोई भी कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा भाकपा (माले) लोकसभा चुनाव में यहां के बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, महिला सुरक्षा, समाज के कमजोर वर्गों के अधिकार, सिडकुल में श्रम कानूनों के उल्लंघन, बिंदुखत्ता हाथी कॉरिडोर आदि ज्वलंत सवालों को मुख्य मुद्दा बनाएगी। 

    यह भी पढ़ें : नैनीताल सीट से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने पांच साल में पूछे महज दस सवाल

    यह भी पढ़ें : अल्‍मोड़ा सीट : सांसद अजय टम्‍टा ने आधे कार्यकाल में पूछे सवाल तो आधे में दिए जवाब