जंगल सफारी के लिए खुला Jim Corbett Park, बुकिंग कराने से बच रहे पर्यटक
कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) आज यानी 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। शनिवार से शुरू हुई बुकिंग के तहत पहले दिन सिर्फ चार पर्यटकों ने ही बुकिंग कराई।
रामनरग, जेएनएन : 88 दिन से बंद कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) आज यानी 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। शनिवार से शुरू हुई बुकिंग के तहत पहले दिन सिर्फ चार पर्यटकों ने ही बुकिंग कराई। ये बुकिंग्स भी बिजरानी रेंज की हैं। अन्य किसी भी जोन में बुकिंग नहीं हुई है। पर्यटक पार्क के ढिकाला को छोड़कर बिजरानी, झिरना, ढेला व पाखरो पर्यटन जोन में डे-विजिट ही कर सकेंगे। पार्क में फिलहाल रात्रि विश्राम की सुविधा बंद रहेगी। फिलहाल 30 जून तक के लिए बुकिंग हो पाएगी।
कोरोना वायरस के खतरे के चलते 18 मार्च को कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) पूरी तरह से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। केंद्र सरकार के पर्यटन स्थलों को खोलने के आदेश के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा भी कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसी के तहत गुरुवार को हल्द्वानी में डीएम सविन बंसल व पार्क के अधिकारियों की बैठक में कॉर्बेट को खोलने को लेकर सहमति बनी थी।
बीते शुक्रवार को कॉर्बेट प्रशासन (Jim Corbett Park) द्वारा पार्क को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे । 14 जून से पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में डे-विजिट के लिए प्रवेश शुरू कर दिया गया। मानसून की वजह से हर साल ढिकाला व रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी जाती है। ऐसे में पार्क के चार जोन में पर्यटक डे-विजिट ही कर सकेंगे।
ये हैं पार्क में प्रवेश के नियम
- पर्यटक को क्वारंटाइन रहने के लिए होटल में सात दिन की बुकिंग करानी अनिवार्य।
- दस साल के कम उम्र के बच्चे व 65 साल के बुजुर्गों का प्रवेश नहीं।
- जिप्सी में चालक गाइड के अलावा दो ही पर्यटक बैठेंगे।
- स्केनिंग में तापमान बढ़ा मिलने पर पर्यटक को नहीं मिलेगा प्रवेश।
- पर्यटकों के भ्रमण में कैंपस व वॉच टावर कहीं नहीं उतरेंगे।
- जिप्सी के आते व आते समय पहिये होंगे सैनिटाइज।
- पर्यटकों को पहनना होगा मास्क।
- कोरोना प्रभावित इलाकों के पर्यटकों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित।
सामान्य दिनों में बुकिंग
बिजरानी में सुबह-शाम 30-30, ढेला में 15-15, झिरना में 30-30 पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग होती थी। यानी सुबह-शाम 85-85 (कुल 170) बुकिंग होती थीं लेकिन शनिवार को चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई है। बुकिंग कराने वाले चारों पर्यटक नैनीताल जिले के ही बताए जा रहे हैं। चारों ने सिर्फ बिजरानी जोन की बुकिंग कराई है, जिनमें एक पर्यटक ने सुबह और तीन पर्यटकों ने शाम की बुकिंग कराई है। वहीं अन्य तीनों झिरना, ढेला में किसी पर्यटक की बुकिंग नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।