नैनीताल 18 जुलाई से शुरू होगा जेई टीकाकरण अभियान, अपने लाडले को बचाइए घातक बीमारी से
जापानी इंसेफ्लाइटिस एक गंभीर बीमारी है। जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) संक्रमित मच्छरों द्वारा फैले वायरस के कारण होता है। जेई वायरस मच्छर से फैलने वाले वायरस के एक समूह में से एक है जो मस्तिष्क की सूजन का कारण बनता है। नैनीताल में टीकाकरण के लिए 60 स्कूल चयनित किए हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Japanese Encephalitis: बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस (JE) से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान 18 जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन जिले के 61 विद्यालयों के 10837 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी कर ली गई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि एक साल से 15 साल तक के दो लाख 14 हजार बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका लगाया जाना है। अब अभियान को शुरू करने की फाइनल तिथि 18 जुलाई को निर्धारित कर दी है।
पहले दिन हल्द्वानी, मोटाहल्दू, रामनगर, बैलपड़ाव, कोटाबाग के 61 स्कूलों का चयन कर लिया गया है। इसमें 10837 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। डा. शर्मा ने बताया कि इसके बाद भी यह अभियान जारी रहेगा। जिले के दो लाख 14 हजार बच्चों को टीका लगना है। हमारे पास टीके की दो लाख 20 हजार डोज उपलब्ध हो गई है।
जिले में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में 147 लोगों की जांच रिपेार्ट निगेटिव आई है। संक्रमित आने वाले लोगों में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए।
बिजली गुल होने से एक घंटे बंद रहा वैक्सीनेशन
हल्द्वानी। हरेले की छुट्टी के दिन भी शहर में तीन वैक्सीनेशन केंद्र खुले रहे। इनमें शाम तक 950 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। मिनी स्टेडियम में बने वैक्सीनेशन केंद्र में दोपहर में बिजली गुल हो गई। इसके चलते लोगों को इंतजार करना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि शहर में मिनी स्टेडियम, हार्ट केयर सेंटर व ऊंचापुल रामलीला मैदान में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था।
शाम तक इनमें 950 लोगों ने टीका लगाया। हालांकि यह संख्या और बढ़नी चाहिए थी। इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं मिनी स्टेडियम में दोपहर में करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही। इसके चलते वैक्सीनेशन बंद रहा। लोगों को भीषण उमस में परेशान होना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।